Logo
ब्रेकिंग
राधा गोविंद स्कूल के स्टूडेंट्स ने बेहतर परिणाम से किया वि‌द्यालय का नाम रोशन श्री कृष्ण विद्या मंदिर के बच्चों ने सफलता का परचम लहराया रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र

आज 26 टंकियों से नहीं बंटेगा पानी, 19 इलाकों में नहीं होगा सीधा जलप्रदाय

इंदौर। नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही के कारण मंगलवार को पलासिया चौराहे के पास शेख हातिम पुल के नीचे नर्मदा की लाइन फूट गई। इस कारण नर्मदा तृतीय चरण की सप्लाई बंद करनी पड़ी और टंकियां नहीं भर पाईं। लाइन फूटने के कारण बुधवार को शहर की 26 टंकियों से जुड़ी कालोनियों में जलप्रदाय नहीं हो सकेगा। इसके अलावा 19 इलाकों का सीधा जलप्रदाय प्रभावित होगा।
इधर, नगर निगम के अधिकारी लाइन फूटने की असल वजह नहीं बता पा रहे हैं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि पलासिया नाले में सफाई कार्य के दौरान पोकलेन मशीन से लाइन फूट गई। लाइन मंगलवार दोपहर को फूटी। नर्मदा परियोजना के उप यंत्री मयंक पारीख ने बताया कि शेख हातिम पुल के नीचे 500 एमएम व्यास की कास्ट आयरन की लाइन फूट गई। सूचना मिलने पर टंकी भरने का काम रोका गया। सुधार कार्य बुधवार सुबह तक जारी रहने की संभावना है, क्योंकि छह-छह मीटर लंबाई के दो पाइप बदलने पड़ेंगे। लाइन कैसे फूटी, इस संबंध में जानकारी नहीं है।
इन टंकियों से नहीं बंटेगा पानी
पीडब्ल्यूडी, एमवाय अस्पताल, काटन अड्डा, आंबेडकर नगर, तुकोगंज, यशवंत क्लब, सुखलिया, वीणा नगर, बजरंग नगर, नंदा नगर नई टंकी, नंदा नगर रोड नं. 13 स्थित टंकी, स्कीम-54, स्कीम-74, स्कीम-114 पार्ट 1, स्कीम-114 पार्ट 2, बर्फानीधाम, साईं कृपा, स्कीम-78, जनता क्वार्टर, स्कीम-87 स्लाइस 1, स्कीम-78 स्लाइस 2, लोहा मंडी, राजीव आवास विहार, स्कीम-134, स्कीम-136 और भागीरथपुरा।
और इन क्षेत्रों में नहीं होगा सीधा जलप्रदाय
पटेल नगर, शीतल नगर, काजी की चाल, रेसकोर्स रोड, सुतार बाड़ा, गोमा की फेल, पंचम की फेल, लाला का बगीचा, एमआइजी कालोनी सेक्टर ए और बी, सोमनाथ की चाल, पालीवाल नगर, क्लासिक पालीवाल, देव इंद्रा नगर, विनोबा नगर, शांति नगर, बड़ी ग्वालटोली, राम मंदिर और ग्वाला कालोनी आदि क्षेत्र।

कोई नहीं बता पा रहा ठोस कारण
नेहरू स्टेडियम जोन के जोनल अधिकारी नागेंद्रसिंह भदौरिया बोले कि मुझे नहीं पता कि लाइन कैसे फूटी। संभवत: लाइन पुरानी होने या प्रेशर बढ़ने से लीकेज हुआ हो। यही बात जोन में नर्मदा परियोजना के सहायक यंत्री आरएस गुर्जर ने भी कही। इस संबंध में नगर निगम के अपर आयुक्त संदीप सोनी ने बताया कि मुझे अधिकारियों ने यही बताया है कि लाइन संभवत: पानी के प्रेशर से फूटी है। लाइन काफी पुरानी भी है।