Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

इंदौर के फरार भूमाफिया की प्रापर्टी का ब्योरा पहुंचा एसआइटी तक

इंदौर। जमीन घोटाले में फरार भूमाफिया पर पुलिस ने चौतरफा शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उनके पार्टनर, स्वजन और रिश्तेदारों के नाम पर दर्ज कंपनियों का रिकार्ड खंगाला जा रहा है। नगर निगम से प्रापर्टी का ब्योरा मांगा है। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) ने 25 से ज्यादा माफिया की सूची तैयार की है। एसपी (पूर्वी) आशुतोष बागरी के मुताबिक, नगर निगम से आरोपित सुरेंद्र संघवी, दीपक जैन, केशव नाचानी, ओमप्रकाश धनवानी सहित अन्य की प्रापर्टी की जानकारी मिल चुकी है। दिलीप जैन के नाम से कोई प्रापर्टी नहीं मिली।

कुछ संपत्तियां ऐसी मिली हैं जो माफिया ने रिश्तेदार और स्वजन के नाम से खरीदी हैं। पुलिस ने अवैध निर्माण तोड़ने के लिए नगर निगम को पत्र लिख दिया है। उधर, पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि पुष्प विहार जमीन घोटाले में एक मॉल संचालक और बाबी छाबड़ा भी शामिल है। केशव नाचानी से उसकी सौदेबाजी भी चल रही थी। बाबी छाबड़ा द्वारा ही संचालक मंडल बनाया गया था। उसके बेटे की शादी का कार्यक्रम भी इसी जमीन पर हुआ था। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने शहर के करीब 25 माफिया को चिह्नित किया है। इसमें बाबी छाबड़ा सहित छब्बू, बब्बू, शैलेंद्र दर्डा, नीलू पंजवानी सहित कई लोगों के नाम हैं।

भूमाफिया पर गाड़ी फोड़ने का आरोप

गौरीनगर निवासी गोपाल यादव ने अमरसिंह चौहान और उसके बेटे पर गाड़ी में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। इस मामले में विजय नगर थाने में शिकायत की गई है। आरोपित पूर्व पार्षद कमलेश चौहान का पति है और राधिकाकुंज जमीन घोटाले में भी शामिल रहा है। गोपाल के मुताबिक वह रेती-गिट्टी का व्यवसाय करता है। आरोपित उससे रुपये की मांग कर रहा था। चौहान ने भी गोपाल की शिकायत की है।