इंदौर। मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार देर रात करीब 2 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। देवास की ओर से आ रही कार (एमपी-09/डब्ल्यूसी-4736) लसूड़िया थाना क्षेत्र के तलावली चांदा स्थित पेट्रोल पंप के सामने खड़े पेट्रोल के खाली टैंकर से जा भिड़ी। दुर्घटना में कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। शवों की हालत भी क्षत-विक्षत हो गई। पुलिस को शवों को कार से बाहर निकालने में भारी मशक्कत करना पड़ी। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग नशे में थे। दो घायलों का एमवायएच में उपचार चल रहा है। शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए एमवायएच भेजा गया
मृतकों के नाम अजय पवार (भाग्यश्री कालोनी), सूरज बैरागी (मालवीय नगर), छोटू रघुवंशी (मालवीय नगर), सुमित अमरसिंह (भाग्यश्री कालोनी) बताए जा रहे हैं।