सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ती की कमेटी करेगी आर्थिक सहयोग
दुलमी: खिदमत ए खल्क कमेटी दुलमी प्रखंड की एक बैठक रविवार को बयांग के मदरसा परिसर में हुई। इस की अध्यक्षता रामगढ़ विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी फ़ारूक़ अंसारी और तबारक अंसारी ने की।
बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय हूआ कि सड़क दुर्घटना में घायल जरियो निवासी नज़रुल होदा से कमेटी सदस्य भेट कर आर्थिक सहयोग करेंगे। बैठक में कमेटी की मजबूती के उद्देश्य से पहले चरण में ग्राम स्तरीय कमेटी गठन पर ज़ोर दिया गया। वही आज की बैठक के दौरान महताब राही ने 2 हज़ार, फ़ारूक़ अंसारी व रोजिद अंसारी ने एक एक हज़ार रुपए से सहयोग किया। इस के अलावा जब्बार अंसारी मोतिउल्लाह, आज़ाद अंसारी, अजमल हुसैन, मकसूद अलाम, समीर आलम, और तबारक हुसैन ने पांच पांच सौ रुपए से सहयोग किया।वहीं चार लोगों ने दो दो सौ रुपये देकर मानव सेवा करने के लिए हौसला अफजाई की। बैठक में लोगों से अपील की सभी सदस्य आर्थिक सहयोग राशि जमा करें।