जमशेदपुर श्री राम मंदिर सोनारी द्वारा जीणोद्धार कार्य प्रारंभ किया गया
1958 में इस मंदिर को पूर्ण रूप से स्थापित किया गया
मंदिर का 62वां वर्ष चल रहा है इस दौरान मंदिर को सुंदर स्वरुप एवं आकार दिया गया
डॉ एपी पात्रो कहां की राम मंदिर की प्रतिष्ठा पूरे जमशेदपुर एवं झारखंड में प्रसिद्ध है
जमशेदपुर सोनारी स्थित श्री राम मंदिर द्वारा जीणोद्धार कार्य प्रारंभ किया गया है ताकि इस मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए और भव्य बनाया जाए 1958 में इस मंदिर को पूर्ण रूप से स्थापित किया गया मंदिर का 62 वां वर्ष चल रहा है इस दौरान मंदिर को सुंदर स्वरुप एवं आकार दिया गया है
और अभी भी मंदिर कमेटी के सहयोग से इसे सुव्यवस्थित रूप एवं सुंदर आकार दिया जा रहा है इसको लेकर आज एक संवाददाता सम्मेलन आयोजन कर श्री राम मंदिर सोनारी के चेयरमैन डॉक्टर एपी पात्रो कहां की राम मंदिर की प्रतिष्ठा पूरे जमशेदपुर एवं झारखंड में प्रसिद्ध है आगे भी हमारा उद्देश है अधिक से अधिक धार्मिक लोग एवं श्रद्धालुओं को इस मंदिर कमेटी से जोड़ना एवं सुचारु रुप से मंदिर को चलाना जिसको लेकर हम लोग मंदिर की जिनोधवार कार्य प्रारंभ कर रहे हैं
ताकि मंदिर का भव्य रूप दिया जा सके साथ-साथ उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से निवेदन की है कि वे तन मन धन से अपना सहयोग कर मंदिर को सुंदर एवं सुव्यवस्थित रूप देने में सहयोग करें