Logo
ब्रेकिंग
प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय नवनिर्मित श्रीश्याम मंदिर में बाबा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भव्य तैयारी शुरु रामगढ़ जिले के छात्र छात्राओं को जल्द मिलेगा साइकिल, उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय साइकि... 18 दिसंबर को सिदो कान्हू मैदान में होगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन। रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज!

पल्स पोलियो अभियान का रामगढ़ जिला उपायुक्त ने किया सुभारम्भ

जिले में 1069 पल्स पोलियो बूथ बनाए गए हैं

रामगढ़ : एक भी बच्चा छूट ना जाए, बूथ पर आकर अपने बच्चे को दो बूंद जिंदगी के पिलाएं,

इसी उद्देश्य के तहत आज रामगढ़ जिला उपायुक्त और जिला चिकित्सा पदाधिकारी सहित कई चिकित्सकों की मौजूदगी में रामगढ़ के नईसराय स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ हुआ । जिसके तहत जिला उपायुक्त श्री संदीप सिंह के द्वारा बच्चे को दो बूंद जिंदगी की प्लस पोलियो की खुराक पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का प्रारंभ किया गया।

इस मौके पर जिला उपायुक्त ने लोगों से इस अभियान को सफल बनाते हुए जीरो उम्र से पांच साल तक के हर बच्चे को हर बार पोलियो की खुराक दें। क्योंकि एक भी बच्चा अगर छूट गया तो सुरक्षा चक्र टूट गया। उन्होंने कहा कि किसी एक भी बच्चे को अगर संक्रमण पकड़ा तो वह संक्रमण आगे बढ़ता ही जाता है। उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार भी किया गया है । जिला उपायुक्त ने बताया कि पूरे जिले में 1069 बूथ बनाए गए हैं साथ ही उन्होंने कहा कि आज बूथ एक्टिविटी के तहत बूथ में पोलियो का खुराक पिलाया जा रहा है। वही कल और परसों दो दिन वैसे बच्चे जो पल्स पोलियो का खोराक नहीं पी पाए हैं उन्हें मेडिकल टीम उनके घर जाकर पोलियो का खुराक पिलाने का काम करेगी । उन्होंने लोगों से अपील किया है की आप अपने 0उम्र से लेकर 05 वर्ष के बच्चे को पल्स पोलियो की खुराक जरूर पिलाए और इस पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाएं ।

अफगानिस्तान, पाकिस्तान, नाइजेरिया में पोलियो के केस अभी भी पाए जाते हैं

पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने इस मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा प्रदाधिकारी डॉ ठाकुर मृत्युंजय सिंह ने बताया कि पूरे विश्व में पोलियो मुक्ति की ओर है मगर अफगानिस्तान, पाकिस्तान, नाइजेरिया इन तीन देशों
में पोलियो के केस अभी भी पाए जाते हैं और हमारा भारत पोलियो से पूरी तरह से मुक्त है, लेकिन किसी भी तरह से पोलियो का संक्रमण दोबारा न फैले इसको लेकर हम लोगों के द्वारा लगातार पल्स पोलियो अभियान चलाया जाता है और आगे भी चलाया जाता रहेगा और उसी लक्ष्य की प्राप्ति हेतु दो बूंद जिंदगी का पिलाने और पोलियो मुक्त रहने के लिए नई सराय के आंगनबाड़ी केंद्र में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ जिला उपायुक्त के हाथों हुआ ।