Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

Rajrappa कोरोना काल में जहाँ लोगों की नौकरियां छूटी है, वहां सीसीएल दे रही है नौकरी

सीसीएल धवैय्या गाँव के करीब ढाई सौ लोगों को जमीन के बदले नौकरी देने जा रही है

रजरप्पा : कोरोना काल में जहाँ लोगों की नौकरियां छूट गई है, और लोग बेरोजगार हो गये हैं। वहीँ रजरप्पा के धवैय्या गाँव के लोगों के लिये सीसीएल नये रोजगार का सृजन करने जा रही है। यहाँ सीसीएल जमीन के बदले करीब ढाई सौ लोगों को नौकरी देने जा रही है।

सीसीएल रजरप्पा से सटे धवैय्या गाँव के लोगों की अब किस्मत खुलने वाली है। धवैय्या में अब सीसीएल रजरप्पा ब्लॉक 2 नाम से कोयला खदान खोलने जा रही है। इसको लेकर सीसीएल प्रबंधन ने ग्रामीणों से कई दौर की बातचीत भी की है। ग्रामीण भी सीसीएल प्रबंधन को सहयोग की बात कही है। परंतु ग्रामीण सीसीएल से जमीन के बदले नौकरी, मुआवजा व अन्य सुविधाएं लिखित रूप से माँग रही है।
वहीँ पंचायत के मुखिया का कहना है कि इसको लेकर एक सहमति पत्र बनना चाहिये। साथ ही ग्रामीणों को विस्थापित की सारी सुविधाएं मिले।
वहीँ सीसीएल रजरप्पा के महाप्रबंधक अजित कुमार ने कहा कि सरकार आर एंड आर पॉलसी के तहत नौकरी, मुआवजा व वह सारी सुविधाएं मुहैया करायेगी जो ग्रामीणों का अधिकार है। उन्होंने कहा कि रजरप्पा के विस्तारीकरण के लिये टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है। जल्द ही काम को अलॉट कर धरातल पर उतार दिया जायेगा।
धवैय्या में कोलयरी खुलने से जहां रोजगार के नये सृजन को आयाम मिलेगी। वहीँ देश को बड़े पैमाने पर कोयले का भंडार मिलेगा। जिससे देश आत्मनिर्भर बनेगा।