Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

Ramgarh भाकपा माले ने जन समस्याओं को लेकर किया धरना प्रदर्शन

जन समस्या से जुड़ी 14 सूत्री मांगपत्र मुख्यमंत्री के नाम एसडीओ को सौंपा

रामगढ़ : भाकपा माले ने आज अनुमंडल कार्यालय के समक्ष जन समस्या को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। भकपा माले कार्यालय से झंडा बैनर के साथ एक रैली निकाली गई, जो मेन रोड से नारा लगाते हुए अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष पहुंचकर सभा मे तब्दील हो गया और वहां जनसमस्याओं को गिनाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया ।

विभिन्न जन समस्या से जुड़ी 14 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम एसडीओ रामगढ़ को सुपुर्द किया और अनुमंडल कार्यालय गेट के समक्ष एक सभा की गई. जिसमें नेताओं ने संबोधित करते हुए सरकार से तत्काल 14 सूत्री मांगों पर हल करने की मांग की गई ।

इस कार्यक्रम में जिला सचिव भुनेशवर बेदिया , देवकीनंदन बेदिया ,हीरा गोप, नरेश बड़ाइक, लक्ष्मण बेदिया ,देवानंद गोप, विगेंद्र ठाकुर, कर्मा मांझी, जयवीर हंसदा, सरजू मुंडा, सरयू बेदिया ,लालचंद बेदिया, तृतियाल बेदिया ,लाका वेदिया, राजेंद्र राम, बृजनारायाण मुंडा, देवकी बेदिया, बासदेव राम, महादेव राम, कमल राम, चंद्रिका राम, लालमोहन मुंडा, दीपन महतो, लक्ष्मण सोनी, कांति देवी, सीमा देवी, बसंती देवी ,प्रयाग बेदिया, लालचंद बेदिया, रूपन गोप, शंकर मुंडा, चेत लाल बेदिया, जीतू बेदिया, रंजीत बेदिया, फूलचंद बेदिया, महंगू प्रजापति, उपेंद्र बेदिया, राजेंद्र राम, अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित थे।