Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

रजरप्पा मंदिर का कपाट खुलवाने के लिये लोग कर रहे है उपवास।

पूर्व डीजीपी डीके पांडे सहित पूर्व मुख्यमंत्री के भाई मूलचंद साहू ने भी दिया समर्थन भाजपा नेता राजीव जायसवाल के नेतृत्व में राज्य के विभिन्न जिले में लोग कर रहे हैं उपवास

रजरप्पा : देश के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ रजरप्पा मंदिर खुलवाने को लेकर शुरू हुआ उपवास कार्यक्रम, ताकि राज्य सरकार की ध्यान आकृष्ट हो सके और राज्य सरकार नवरात्र से पूर्व रजरप्पा मंदिर का दरबार भक्तजनों के लिये खोलने का आदेश दे दे। इस उपवास कार्यक्रम में झारखंड के पूर्व डीजीपी डीके पांडे सहित पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के भाई जमशेदपुर के वरिष्ठ नेता मूलचंद साहू भी अपने घर से उपवास कार्यक्रम को समर्थन दे रहे हैं । वही कोविंड19 को देखते हुए भाजपा नेता राजीव जायसवाल के नेतृत्व में आम लोग सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए रजरप्पा मंदिर परिसर सहित  घर व अलग अलग स्थानों पर उपवास कर रहे है।

नवरात्र से पूर्व हर हाल में मंदिर खोलने की अनुमति दे सरकार : राजीव

रजरप्पा मंदिर खुलवाने के लिए उपवास का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता राजीव जयसवाल ने कहा कि लॉकडाउन के कारण पिछले 7 माह से मां छिन्नमस्तिके मंदिर बंद है। वर्तमान समय में देश के जितने भी धार्मिक स्थल है उनको पुनः खोल दिया गया है मगर अब तक झारखंड सरकार ने रजरप्पा मंदिर खोलने पर कोई विचार नहीं किया है ।

 

रजरप्पा मंदिर से एक ओर जहां बड़ी तादाद में लोगों का आस्था जुड़ा हुआ है। वहीं दूसरी ओर रजरप्पा मंदिर बंद होने के कारण हजारों की आबादी के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है । श्री जयसवाल ने कहां की हमारे द्वारा आज मंदिर खुलवाने को लेकर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम किया गया है, जिसके माध्यम से हम सरकार से विनम्र आग्रह करते है की श्रद्धालुओं की आस्था और लोगों की रोजी रोटी की जरूरत को देखते हुए मंदिर को नवरात्र से पूर्व हर हाल में खोला जाए।