Logo
ब्रेकिंग
रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त

कुजू घाटी में रसोई गैस से भरा टैंकर घाटी में पलटा, गैस रिसाव से इलाके में दहशत

रांची पटना हाईवे पर कुजू में 10 किलोमीटर का लंबा जाम लगा, पुलिस प्रशासन बचाव कार्य में जुटा, दुर्घटना स्थल के निकट फायर ब्रिगेड की टीम तैनात

रामगढ़ जिले में अहले सुबह कुजू थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कुजू घाटी में अहले सुबह रसोई गैस से भरा कैप्सूल यानी टैंकर अनियंत्रित होकर कुजू घाटी में पलट गया। जिससे कारण टैंकर में लगा पाइप टूट गया और गैस रिसाव शुरू हो गया है।

गैस रिसाव से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल

रिसाव के कारण घाटी क्षेत्र में चारों तरफ गैस फैलने लगा। जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने एनएच-33 पर दोनों लेन में आवागमन को रोक दिया है। लगातार भारी मात्रा में गैस के रिसाव होने से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया। हल्की सी चिंगारी से भी बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने एनएच-33 पर एक किलोमीटर दोनों और से गाड़ियों को रोक दिया गया है। जिसके कारण दोनों ओर 10 किलोमीटर तक जाम लग गया है। रिसाव क्षेत्र में कैमरा लाइट मोबाइल अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

घटनास्थल टीम पहुंची, गैस का रिसाव रोकने का प्रयास

वहीं घटनास्थल पर एक टीम पहुंची और गैस का रिसाव रोकने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने गैस टैंकर पलटने के बाद आसपास के इलाके को सील कर दिया है।ताकि वाहनों की आवाजाही के साथ ही आम लोग भी इस तरफ न आ सकें। क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। हालांकि रामगढ़ पुलिस ने राहत दल को सूचित कर दिया गैस रिसाव वाले क्षेत्र के पास ही रिहायशी इलाका नहीं है।लेकिन बावजूद इसके लोगों में गैस रिसाव के चलते दहशत है।