Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

अखिल भारतीय महिला महासभा की अध्यक्ष वैशाली सिंह व महासचिव पूर्णिमा सिंह को चुना गया

रामगढ़ : रामगढ़ महिलाओं को स्वावलंबी बना उनके आत्मबल और मनोबल को मजबूत करने के उद्देश्य महिलाओं के हित में बनाया गया अखिल भारतीय क्षत्रिय महिला महासभा, वीरांगना रामगढ़ शाखा से जुड़े तमाम समाज हित के कार्य अब अखिल भारतीय महिला महासभा के बैनर तले संपादित किए जाएंगे।

उक्त बातें अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना, रामगढ़ शाखा की पूर्व अध्यक्ष पूनम सिंह ने कही उन्होंने बताया कि हमारी शाखा पिछले कई वर्षों से अखिल भारतीय क्षत्रिय महिला महासभा वीरांगना के प्लेटफार्म पर समाज और महिला हित में सामाजिक कार्य करते आ रहे थे। परंतु विगत कुछ दिनों से वीरांगना की अन्य शाखाएं संचालित होने लगी, जिसके मद्देनजर हमारी शाखा की महिलाओं ने आज एक विशेष बैठक करके यह निर्णय लिया कि भविष्य में अब हमलोग अखिल भारतीय महिला महासभा रामगढ़ शाखा के बैनर तले सामाजिक कार्यों को संपादित करेंगे। जिसके तहत पूर्व अध्यक्ष पूनम सिंह के आवास पर उनकी अध्यक्षता में बैठक की गई और कमेटी का भी विस्तार किया गया, जिसके तहत मौजूद तमाम महिलाओं की सहमति से अध्यक्ष के रूप में श्रीमती वैशाली सिंह एवं महासचिव पूर्णिमा सिंह को चुना गया साथ ही अन्य पदाधिकारियों को मनोनीत करने का भी अधिकार उन्हें दिया गया। वही श्रीमती सिंह ने बताया कि यह पद आज से छह माह तक के लिए ही मान्य रहेगा आगे जो भी हमारी टीम की महिलाओं की सहमति होगी उस हिसाब से निर्णय लिया जाएगा तब तक पूर्व की भांति समाज और महिला हित में निरंतर कार्य जारी रहेगा ।