Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

शादी समारोह में वर-वधू पक्ष में जमकर हुई मारपीट, जान बचाकर गिरते-पड़ते भागे बराती

गुमला। गुमला में एक शादी समारोह में जमकर मारपीट हुई। वर-वधू पक्ष शादी की रस्‍मों के बीच ही आपस में बुरी तरह भिड़ गए। बुधवार को भाेर में करीब तीन बजे हुई इस घटना में कई लोग घायल हो गए, बीचबचाव को पहुंची पुलिस ने चार बरातियों को गि‍रफ्तार कर लिया है। गुमला के धीरज चंद्र स्‍मृति भवन चेटर में रात करीब तीन बजे इधर शादी की रस्‍में पूरी की जा रही थी, उधर किसी बात को लेकर बराती और सराती की आपस में बहस शुरू हो गई। बातचीत के विवाद ने अचानक ही उग्र रूप धारण कर लिया और देखते-देखते वर-वधू पक्ष में लाठी-डंडे चलने लगे।

बराती-सराती में मारपीट के क्रम में बराती पक्ष के महावरी साहू गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे सदर अस्‍पताल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्‍स, रांची रेफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि यह शादी चेटर के धीरज चंद्र स्‍मृति भवन में आयोजित हो रही थी।

वर पक्ष जहां खूंटी से बरात लेकर पहुंचा था, वहीं वधू पक्ष रायडीह से आए थे। बराती पिपराटोली से आई थी। घायल महावीर साहू गुमला के इस्‍लामपुर के रहने वाले हैं। वह वर पक्ष से शादी में शरीक होने आया था। शादी के बीच हुई मारपीट के बारे में बताया गया कि बुधवार भोर में करीब तीन बजे शादी की रस्‍म संपन्‍न होने को थी। विदाई की तैयारी के बीच किसी बात को लेकर वर-वधू पक्ष में अनबन हो गई।

बाताबाती से बढ़ते हुए विवाद मारपीट तक आ पहुंचा। दोनों पक्ष बुरी तरह आपस में भिड़ गए। मारपीट में घायल महावीर साहू की पत्‍नी सविता देवी की शिकायत पर फसिया ढोढ़रीटोली के अनिल साहू, दीपक साहू, सिमडेगा के बानो के तारकेश्‍वर साहू, नवागढ़ के कुलदीप साहू और पतराटोली के संतोष साहू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गुमला पुलिस ने मारपीट के चार आरोपितों को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।