Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

गंगा में पलटी स्टोन चिप्स लोड नाव, नाविक की डूबकर माैत

साहिबगंज। साहिबगंज में शुक्रबाजार घाट के पास गंगा नदी में गुरुवार को नाव पलटने से नााविक की मृत्यु हो गई। नाव पर स्टोन चिप्स लदा लोड था। नाव बिहार की तरफ जा रही थी। इसी बीच असंतुलित होकर पलट गई। नाव पलटने से नाविक की डूबकर मृत्यु हो गई। हालांकि प्रशासन ने अभी माैत की पुष्टि नहीं की। एसडीएम राजा मित्रा का कहना है कि नाव पलटने की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

झारखंड के साहिबगंज से बिहार के कटिहार और भागलपुर की तरफ नाव से स्टोन चिप्स की तस्करी होती है। चोरी-छिपे अवैध रूप से स्टोन चिप्स का जलमार्ग से परिवहन किया जाता है। गुरुवार सुबह नाविक नाव पर स्टोन चिप्स लोडकर बिहार की तरफ जा रहा था। इसी दाैरान हादसा हुआ। मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। हालांकि पुलिस घटना के संबंध में पूछे जाने पर कुछ भी कहने से बचती रही। पुलिस का कहना है कि हम लोग ऐसे ही घाट का दौरा करने आए हैं। वही स्थानीय ग्रामीण भी अवैध खनन माफियाओं के डर से घटना के संबंध में कुछ भी बताने से इन्कार कर रहे हैं।

एसडीपीओ राजा मित्रा ने बताया कि नाव डूबने की सूचना मिली है। हालांकि किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। मामले की पड़ताल की जा रही है। साहिबगंज जिला प्रशासन का खनन टास्क फोर्स पत्थर के अवैध खनन को रोकने के लिए लगातार काम कर रहा है। बावजूद पत्थरों का अवैध खनन और तस्करी रूक नहीं रही है।