Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

मुख्यमंत्री के ट्विटर ने वृद्ध महिला को दिया जीने का सहारा, पेंसन के साथ मकान की आस भी होगी पूरी

Ramgarh:दरअसल पूरा मामला यह है कि रामगढ़ जिले के बरिसम गांव की रहने वाली एक वृद्ध महिला रतनी देवी की, जो कि बहुत ही तंगहाली की हाल में अपनी जीवन गुजर बसर करने की है। पति बाबू मांझी की गुजरे 15 साल से ऊपर  हो गया एक बेटा था वह भी साल भर पहले गुजर गया घर में चार छोटे छोटे नाती नतिनी है बहु खेतो में मजदूरी करती है।

वृद्धा रतनी देवी अपनी बदहाल आर्थिक हालात को देखते हुए सरकारी पेंशन और आवास के लिये पिछले कई सालों से सरकारी दफ़्तर की चक्कर लगा लगा कर थक हार चुकी थी और सरकारी सुविधा की अब तो आस भी छोड़ चुकी थी , लेकिन इसी बीच गांव के एक युवक बिनोद सोरेन ने दो दिन पहले मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को ट्वीट के जरिये इस महिला की आर्थिक हालात की वस्तु स्थिति से अवगत कराया ।मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को जैसे ही यह मामला संज्ञान में आया उन्होंने तुरंत रामगढ डीसी संदीप सिंह को ट्विटर से निर्देश दिया कि रतनी देवी के साथ उचित कार्यवाही करते हुए मुझे सूचित करें।


रामगढ डीसी को मुख्यमंत्री के ट्विटर पर निर्देश मिलते ही डीसी संदीप सिंह ने फौरन कार्यवाही करते हुए मांडू बीडीओ मनोज गुप्ता को रतनी देवी के घर जाने का निर्देश दिया । मनोज गुप्ता रतनी देवी के घर जाकर पेंशन सम्बंधित सारे कागजात पूरी कर पेंशन की शुरुवात की और साथ ही रतनी देवी को आश्वासन भी दिया कि जल्द ही उन्हें अम्बेडकर आवास भी मुहैया करवा दिया जाएगा।

ऐसे में सवाल उठता है कि इन कई सालों में आखिर क्यों नही मिला रतनी देवी को पेंशन या आवास अगर मुख्यमंत्री ने इस मामले में रामगढ डीसी को ट्विटर से यह निर्देश नही दिया होता तो रतनी देवी आज भी उसी हालत में रहने को मजबूर होती।