Logo
ब्रेकिंग
मां छिन्नमस्तीका मंदिर रजरप्पा में आगामी 30 सितंबर को होगा भव्य गंगा आरती l भैंस ने खाई फसल, ग्वाले को बनाया बंध'क नमामि गंगे योजना अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान एवं नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन* जारीबाग की महिलाओं ने नारी-शक्ति वंदन अधिनियम के लिए प्रधानमंत्री जी व सांसद जयंत सिन्हा जी को दिया ... Mla मनीष जयसवाल ने कहा सारे चो'र मिलकर ज़ब एक होजाए तो समझें राजा अच्छा काम कर रहा है समाजसेवी निशि पांडे ने आखिर क्यूँ छोड़ा आजसू पार्टी? समाजसेवी निशि पांडे को नेहरू रोड गणपति पूजा समिति द्वारा किया गया सम्मानित Women Reservation Bill: लोकसभा में पेश किया गया नारी शक्ति वंदन अधिनियम AJSU PARTY से समाजसेवी निशि पांडे का इस्तीफा धनबाद बम कांड मुख्य आरोपी गुड़िया देवी रामगढ़ से गिरफ्तार

इमाम साहब का मोबाइल हुआ चोरी, तो मोहल्‍ले में आई शामत; 3 युवकों को खंभे में बांधकर पीटा

स्थानीय लोगों ने बताया कि चोरी के आरोप में सोनू शेख व उसके दो साथियों को पकड़ा गया था।

विद्यासागर (जामताड़ा)। सोमवार की सुबह विद्यासागर (करमाटांड़) बस्ती की मस्जिद के इमाम मौलाना फखरुद्दीन अंसारी का नमाज पढऩे के क्रम में मोबाइल चोरी हो गया। बहुत खोजने पर भी मोबाइल नहीं मिला तो भड़के लोगों ने शक के आधार पर तीन लोगों को पकड़ लिया। तीनों ने चोरी की बात से इन्कार किया तो उग्र लोगों ने तीनों  को बिजली के खंभे से बांध कर पीटा। हालांकि अंत तक तीनों ने चोरी की बात नहीं स्वीकारी। काफी देर बाद तीनों को छोड़ा गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि चोरी के आरोप में सोनू शेख व उसके दो साथियों को पकड़ा गया था। तीनों अल्पसंख्यक समुदाय के ही हैं। तीनों से काफी देर तक पूछताछ की गई। अंत तक सभी यही कहते रहे कि चोरी नहीं की है। उनके पास से मोबाइल भी नहीं मिला। तब उन्हें मुक्त कर दिया गया। तीनों करमाटांड़ बस्ती के ही रहने वाले हैं। मौके पर काफी भीड़ वहां जमा हो गई थी।

इधर कुछ लोगों ने इस बात पर नाराजगी जताते हुए कहा कि तीनों को खंभे से बांधकर पीटना गलत था। कानून हाथ में लेने का किसी को हक नहीं है। यदि उन पर शक था तो पुलिस को बुलाना चाहिए था।

nanhe kadam hide