Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

इमाम साहब का मोबाइल हुआ चोरी, तो मोहल्‍ले में आई शामत; 3 युवकों को खंभे में बांधकर पीटा

स्थानीय लोगों ने बताया कि चोरी के आरोप में सोनू शेख व उसके दो साथियों को पकड़ा गया था।

विद्यासागर (जामताड़ा)। सोमवार की सुबह विद्यासागर (करमाटांड़) बस्ती की मस्जिद के इमाम मौलाना फखरुद्दीन अंसारी का नमाज पढऩे के क्रम में मोबाइल चोरी हो गया। बहुत खोजने पर भी मोबाइल नहीं मिला तो भड़के लोगों ने शक के आधार पर तीन लोगों को पकड़ लिया। तीनों ने चोरी की बात से इन्कार किया तो उग्र लोगों ने तीनों  को बिजली के खंभे से बांध कर पीटा। हालांकि अंत तक तीनों ने चोरी की बात नहीं स्वीकारी। काफी देर बाद तीनों को छोड़ा गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि चोरी के आरोप में सोनू शेख व उसके दो साथियों को पकड़ा गया था। तीनों अल्पसंख्यक समुदाय के ही हैं। तीनों से काफी देर तक पूछताछ की गई। अंत तक सभी यही कहते रहे कि चोरी नहीं की है। उनके पास से मोबाइल भी नहीं मिला। तब उन्हें मुक्त कर दिया गया। तीनों करमाटांड़ बस्ती के ही रहने वाले हैं। मौके पर काफी भीड़ वहां जमा हो गई थी।

इधर कुछ लोगों ने इस बात पर नाराजगी जताते हुए कहा कि तीनों को खंभे से बांधकर पीटना गलत था। कानून हाथ में लेने का किसी को हक नहीं है। यदि उन पर शक था तो पुलिस को बुलाना चाहिए था।