Logo
ब्रेकिंग
प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : उपायुक्त माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडेय ने किया मतदान भव्य कलश यात्रा के साथ आठ दिवसीय श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ प्रारंभ।

किसी भी हाल में जमीन का कब्जा भू माफियाओ के करने नही देंगे: पंकज 

कुन्दरूखुर्द में धार्मिक स्थल की भूमि को भू माफियाओ द्वारा फर्जी कागजात बनाकर जमीन को कब्जा किया जा रहा है, इसी को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक, जमीन को बचाने के लिए बनी रणनीति

Ramgarh/Newslens : कुन्दरूखुर्द में धार्मिक स्थल की भूमि को भू माफियाओ द्वारा फर्जी कागजात बनाकर जमीन को कब्जा किया जा रहा है। इस बाबत ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को आवेदन सौंपकर जमीन को कब्जा मुक्त करने की मांग की है। इसको लेकर रविवार को कुंदरू में ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संयोजक पंकज महतो मौजूद थे।

बैठक में जमीन बचाने को लेकर सभी ग्रामीण एकजुट हुए और जमीन को नहीं बिकने देने की रणनीति बनाई। मौके पर उन्होंने कहा है कि मौजा कुंदरूखुर्द अंतर्गत खाता 77 प्लॉट नंबर 1590, 1625 इत्यादि कुल रकबा 17 एकड़ 18 डिसमिल भूमि भगवान राधाकृष्ण ट्रस्ट की भूमि है। धार्मिक स्थल की भूमि जिसकी जमाबंदी अंचल रामगढ़ अंतर्गत राजस्व ग्राम कुंदरूखुर्द के राजस्व पंजी 2 में भगवान राधाकृष्ण के नाम जमाबंदी कायम है। परंतु कुछ भू माफियाओ द्वारा वर्तमान समय में उक्त धार्मिक स्थल की भूमि को फर्जी दस्तावेज के आधार पर हड़पने व विभिन्न व्यक्तियों के हाथों बिक्री कर देने के लिए लगे हुए है। उक्त जमीन पर चहारदीवारी निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। यदि धार्मिक स्थल की भूमि को बेच दिया जाता है तो गांव में अशांति फैल जाएगी। साथ ही धार्मिक भावना पर आघात होगा। इस बाबत ग्रामीणों ने धार्मिक स्थल पर हो रहे निर्माण कार्य पर अविलंब रोक लगाने और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। बैठक में महेश बेदिया, जिलानी खान, रंजीत करमाली, झलकु बेदिया, संदीप कुमार, जगरनाथ महतो, हीरालाल महतो, कोलेश्वर महतो, पंचम महतो, रंजीत महतो, रामेश्वर बेदिया, पवन कुमार, जगदीश बेदिया, गेंदलाल बेदिया, भास्कर बेदिया सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

nanhe kadam hide