योगी सरकार ने पेश किया यूपी का सबसे बड़ा 5 लाख 12 हजार 860 करोड़ 72 लाख का बजट
18 फरवरी को दोपहर 12:20 बजे योगी सरकार अपना चौथा बजट प्रस्तुत करेगी। सूत्रों के अनुसार यह अनुमान लगाया जा रहा है
लखनऊ: यूपी विधानसभा में मंगलवार को यूपी सरकार ने 5 लाख 12 हजार 860 करोड़ 72 लाख रुपये का बजट पेश किया। जो अबतक का सबसे बड़ा बजट है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि ये यूपी सरकार का चौथा बजट है। यूपी में जब हमारी सरकार बनी थी तो काफी चुनौतियां थीं।
-बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने पढ़ी कविता
अनुमान- इस बार 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता बजट
18 फरवरी को दोपहर 12:20 बजे योगी सरकार अपना चौथा बजट प्रस्तुत करेगी। सूत्रों के अनुसार यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार यूपी सरकार का बजट 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है। वहीं 19 को अभिभाषण पर चर्चा होगी और इसके बाद 20 फरवरी को बजट पर चर्चा आरंभ होगी। इसी बीच 21 को महाशिवरात्रि के अवकाश के बाद 22 व 23 फरवरी को बैठक स्थगित रहेगी। इसके बाद सत्र के दौरान विधायी कार्य निपटाए जाएंगे।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष यानी हाल ही में बीते 2019 में योगी सरकार ने 4 लाख 79 हजार 701 करोड़ 10 लाख रुपए का अपना तीसरा बजट पेश किया था। यूपी सरकार का वह बजट उसके पिछले बजट के मुकाबले 12 प्रतिशत अधिक था। पिछले वर्ष के बजट में योगी सरकार ने 21 हजार 212 करोड़ 95 लाख रुपये की नई योजनाओं को शामिल किया था।