Logo
ब्रेकिंग
अमित शाह पहुंचे हजारीबाग बीएसएफ के स्थापना दिवस पर जवानों को दिया सलामी। Hazaribagh ऐसा तालाब जहां डुबकी लगाते ही त्वचा रोग से मिलता हैं निजात कोयलानगरी में दिनदहाड़े गो' लीकांड l संतालपरगना में राजनीतिक हलचल तेज l बाबूलाल के बयान के बाद प्रदीप यादव का पलटवार प्रधानमंत्री मोदी ने किया देवघर एम्स के जन औषधि केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन l Bokaro विस्थापितों और वेदांता इलेक्ट्रो स्टील के सुरक्षा कर्मियों के बीच झ'ड़प के बाद ला'ठी चार्ज। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन शहीद सोबरन मांझी जी के शहादत दिवस समारोह में हुए शामिल 8 जनवरी को रामगढ़ में होगा भव्य श्री महाकाल महोत्सव श्री गुरु नानक जयंती की भव्य शोभा यात्रा l 555वां प्रकाशोत्सव l Prakash Parv in Ramgarh  छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला पकड़ा तूल सियासी गतिरोध हूआ तेज

Ramgarh पीआरसी सैनिकों की टीम 165 किमी ट्रेकिंग अभियान के लिए हुई रवाना

पीआरसी की टीम पैदल मार्च करते हुए स्वच्छ भारत मिशन एवं सेना के प्रति लोगो को करेगी जागरूक

Ramgarh/ Newslens : देश के प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने के उद्देश्य से रामगढ़ में सेना के 25 साहसिक जवान आज एक 165 किलोमीटर की लंबी साहसिक ट्रेकिंग यात्रा पर निकली। 10 दिनों की यात्रा के दौरान यह टीम स्वच्छ भारत मिशन सहित सेना के प्रति लोगों को जागरूक करेगी।

प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत के सपनो को साकार करने के उद्देश्य से आज रामगढ़ पंजाब रेजिमेंटल सेंटर से साहसिक जवानों की एक टीम अपने कठिन मिशन पर रवाना हुई। टीम में एक ऑफिसर के साथ 25 जवान 165 किलोमीटर पैदल मार्च करते हुए ट्रेकिंग कर लोगो को स्वच्छ भारत एवं सेना के प्रति जागरूक करने के लिये रवाना हुए। इनका यह 10 दिनों का सफर आज पतरातू घाटी से शुरू हुआ और 25 फरवरी 2020 को रांची के टाटी सिल्वे में जाकर खत्म होगी। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के एक भाग के रूप में ट्रेकिंग अभियान विभिन्न स्वच्छता पहल करेगा जैसे कि स्थानीय लोगों द्वारा आसपास की सफाई में सक्रिय भागीदारी, खुले में शौच, स्वच्छता और स्वच्छता के पहलुओं को शिक्षित करने के लिए जागरूकता बढ़ाएगा, साथ ही टीम बच्चों के लिए पत्रक, नोटबुक और स्टेशनरी वितरित करेगी और ट्रैकिंग मार्ग के साथ विभिन्न स्थानों पर अपने व्याख्यान भी देगी, अभियान को आगे बढ़ते हुए यह टीम झारखंड प्रदेश के पर्यटन को भी बढ़ावा देने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएगा। इस टीम को सेंटर के ब्रिगेडियर नरेंद्र सिंह चारग एवं रेजीमेंट के बायोबृद्ध कर्नल एस आर घोष ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर ब्रिगेडियर ने बताया कि इस टीम का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करते हुए लोगों को सेना के प्रति जागरूक करना है।
इस ट्रैकिंग टीम के प्रमुख ने बताया कि 165 किलोमीटर की ट्रैकिंग के दौरान हम सभी स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाते हुए झारखंड के पर्यटन स्थलों में विशेष संभावना की तलाश करते हुए लोगों को सेना के प्रति भी जागरूक करेंगे और बच्चों के बीच पठन पाठन की सामग्री भी बांटेंगे।