Logo
ब्रेकिंग
सार्वजनिक तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर विभिन्न तालाबों का रामगढ़ उपायुक्त ने किया निरीक्षण CBSE के 10वीं रिजल्ट में राधा गोविंद स्कूल के वि‌द्यार्थियों ने अच्छा परीक्षाफल लाकर किया वि‌द्यालय ... पीएम जनमन योजना अंतर्गत रामगढ़ जिले में 46 बिरहोर परिवारों को दिया गया आवास योजना का लाभ। राधा गोविंद स्कूल के स्टूडेंट्स ने बेहतर परिणाम से किया वि‌द्यालय का नाम रोशन श्री कृष्ण विद्या मंदिर के बच्चों ने सफलता का परचम लहराया रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन

सार्वजनिक तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर विभिन्न तालाबों का रामगढ़ उपायुक्त ने किया निरीक्षण

सार्वजनिक तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर विभिन्न तालाबों का रामगढ़ उपायुक्त श्री चंदन कुमार ने किया निरीक्षण

जिले के सभी सार्वजनिक तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए “रामगढ़ तालाब बचाओ योजना” की हुई शुरुआत

उपायुक्त चंदन कुमार ने जहां तालाब पर अवैध निर्माण और कब्जा करने वालों को चेतावनी दी वहीं रामगढ़ वासियों को भरोसा दिया है कि अतिक्रमित तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर यह अभियान जारी रहेगा!

वही उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील किया हैं कि तालाब का अतिक्रमण न होने दे, श्रमदान कर तालाबों का सौंदर्यीकरण करें!

वही उपायुक्त ने कहा कि तालाबों के सौंदर्यीकरण में श्रमदान करने वाले व सहयोग करने वाले दानकर्ता के नाम से तालाब किनारे वृक्षारोपण कर उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा!

रामगढ़ जिला अंतर्गत सरकारी तालाबों पर अतिक्रमण पर उपायुक्त रामगढ़ श्री चंदन कुमार ने विशेष संज्ञान लिया है एवं अधिकारियों को अभियान चला कर योजनाबद्ध तरीके से सभी तालाबों से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया4 है साथ ही जन सहयोग से तालाबों के रखरखाव और सौंदर्यीकरण में श्रमदान एवं सहयोग करने का अपील किया गया। इसी क्रम में शनिवार को उपायुक्त रामगढ़ श्री चंदन कुमार ने उप विकास आयुक्त श्री रोबिन टोप्पो सहित अन्य अधिकारियों के साथ रामगढ़ शहर व नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न तालाबों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उपायुक्त के द्वारा प्रथम चरण में रामगढ़ शहर अंतर्गत झंडा चौक के समीप स्थित तालाब, सतकौड़ी कॉम्प्लेक्स के समीप स्थित तालाब, नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत कैथा तालाब, मरार स्थित मरार तालाब, सेवटा स्थित सेवटा तालाब, हाथमारा स्थित हाथमारा तालाब का निरीक्षण कर अतिक्रमण का जायजा लिया गया। मौके पर उपायुक्त ने अधिकारियों को अच्छे तरीके से तालाबों से अतिक्रमण हटाने एवं दोबारा अतिक्रमण न होने देने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उपायुक्त ने जिले वासियों से भी अपील करते हुए कहा कि सभी जिलेवासी अपने-अपने क्षेत्र में सरकारी तालाबों पर विशेष ध्यान दें, तालाबों पर अतिक्रमण न होने दे। रामगढ़ तालाब बचाओ योजना के तहत संबंधित तालाब क्षेत्र अंतर्गत वासियों से अनुरोध किया जाता है कि दो दिनों का श्रमदान करें या श्रमदान के बदले राशि दान कर तालाबों की एवं श्रमदान कर तालाबों का सौंदर्यीकरण एवं रखरखाव हेतु सहयोग करें। सभी ऐसे दानकर्ता के नाम से तालाब किनारे उनके नाम से वृक्षारोपण कर सम्मानित किया जाएगा। मौके पर मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनुराग कुमार तिवारी, गोपनीय प्रभारी श्री रविंद्र कुमार गुप्ता, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद श्री मनीष कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर प्रभात शंकर, अंचल अधिकारी रामगढ़ श्री सुदीप एक्का सहित अन्य उपस्थित थे।