Logo
ब्रेकिंग
CBSE के 10वीं रिजल्ट में राधा गोविंद स्कूल के वि‌द्यार्थियों ने अच्छा परीक्षाफल लाकर किया वि‌द्यालय ... पीएम जनमन योजना अंतर्गत रामगढ़ जिले में 46 बिरहोर परिवारों को दिया गया आवास योजना का लाभ। राधा गोविंद स्कूल के स्टूडेंट्स ने बेहतर परिणाम से किया वि‌द्यालय का नाम रोशन श्री कृष्ण विद्या मंदिर के बच्चों ने सफलता का परचम लहराया रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार

पीएम जनमन योजना अंतर्गत रामगढ़ जिले में 46 बिरहोर परिवारों को दिया गया आवास योजना का लाभ।

रामगढ़: विभागीय निर्देशानुसार एवं उपायुक्त, रामगढ़ श्री चंदन कुमार के निर्देश पर प्रधानमंत्री जनजातीय आवासीय न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) योजना के तहत रामगढ़ जिले के अलग-अलग क्षेत्र में कुल 46 बिरहोर परिवारों को आवास योजना का लाभ दिया गया है। पीएम जनमन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 24- 25 में रामगढ़ जिला अंतर्गत रामगढ़ प्रखंड के दोहाकातु पंचायत में 2, पतरातू प्रखंड के कोतो पंचायत में 1, मांडू प्रखंड के बसंतपुर में 6, कर्मा दक्षिणी में 26, कुजू पूर्वी में 10 एवं मांडू चट्टी में 1 बिरहोर परिवारों को आवास योजना का लाभ दिया गया है। योजना के तहत आवास निर्माण हेतु प्रथम किस्त का भुगतान 41 लाभुको। को किया गया है, द्वितीय किस्त का भुगतान 29, तृतीय किस्त 21 एवं चौथी किस्त 3 लाभुको को दी गई है योजना के तहत 3 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवं शेष पर तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में उपविक विकास आयुक्त श्री रोबिन टोप्पो द्वारा सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पीएम जनमन योजना के तहत प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप 100% कार्य 30 सितंबर 2025 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।