आज CBSE द्वारा कक्षा 12वीं का परीक्षाफल प्रकाशित किया गया, जिसमें राधा गोविंद सीनियर सेकेण्डरी पब्लिक स्कूल, रामगढ़ के विद्यार्थियों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा ।
विज्ञान विषय में मो० अरमान अंसारी ने 92.6%, मानस इंद्रगुरु 91.6% तथा अहमद नवाज़ – 89%-3 अंक प्राप्त किया। कला विषय में आशिका गुप्ता-94.6%- प्रेरित कुमार दांगी – 93.4% तथा मैत्री पाठक -90.2%. अंक प्राप्त किया। वही वाणिज्य विषय में कुणाल किशोर ने 89.2%, सुमंत यादव 86.2% तथा रिया कुमारी ने 78 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपना माता-पिता एवं विद्यालय का नाम रौशन किया । पेंटिंग में चार विद्यार्थियों ने 100 में 100 अंक प्राप्त किया!
विद्यार्थियों की इस सफलता पर विद्यालय के चेयरमैन श्री बी एन साह, सचिव प्रियंका कुमारी, प्राचार्य डॉ० सुजीत कुमार मोहंती तथा समस्त शिक्षकवृंद ने बधाई एवं शुभकामना दी