Logo
ब्रेकिंग
CBSE के 10वीं रिजल्ट में राधा गोविंद स्कूल के वि‌द्यार्थियों ने अच्छा परीक्षाफल लाकर किया वि‌द्यालय ... पीएम जनमन योजना अंतर्गत रामगढ़ जिले में 46 बिरहोर परिवारों को दिया गया आवास योजना का लाभ। राधा गोविंद स्कूल के स्टूडेंट्स ने बेहतर परिणाम से किया वि‌द्यालय का नाम रोशन श्री कृष्ण विद्या मंदिर के बच्चों ने सफलता का परचम लहराया रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार

राधा गोविंद स्कूल के स्टूडेंट्स ने बेहतर परिणाम से किया वि‌द्यालय का नाम रोशन

आज CBSE द्वारा कक्षा 12वीं का परीक्षाफल प्रकाशित किया गया, जिसमें राधा गोविंद सीनियर सेकेण्डरी पब्लिक स्कूल, रामगढ़ के वि‌द्यार्थियों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा ।

विज्ञान विषय में मो० अरमान अंसारी ने 92.6%, मानस इंद्रगुरु 91.6% तथा अहमद नवाज़ – 89%-3 अंक प्राप्त किया। कला विषय में आशिका गुप्ता-94.6%- प्रेरित कुमार दांगी – 93.4% तथा मैत्री पाठक -90.2%. अंक प्राप्त किया। वही वाणिज्य विषय में कुणाल किशोर ने 89.2%, सुमंत यादव 86.2% तथा रिया कुमारी ने 78 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपना माता-पिता एवं वि‌द्यालय का नाम रौशन किया । पेंटिंग में चार वि‌द्यार्थियों ने 100 में 100 अंक प्राप्त किया!
विद्‌यार्थियों की इस सफलता पर वि‌द्यालय के चेयरमैन श्री बी एन साह, सचिव प्रियंका कुमारी, प्राचार्य डॉ० सुजीत कुमार मोहंती तथा समस्त शिक्षकवृंद ने बधाई एवं शुभकामना दी