रामगढ़ पुलिस ने 30 लाख के अवैध विदेशी शराब को किया जब्त, बिहार बंगाल एवं झारखंड के एक दर्जन शराब तस्करों को किया गया गिरफ्तार, 6 तस्करों के है पुराने अपराधी के इतिहास, पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।
रामगढ़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता अर्जित करते हुए अवैध विदेशी शराब की फैक्ट्री चलाने वाले गिरोह का उद्भेदन किया है। इसकी जानकारी आज रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने रामगढ़ थाने में एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से दिया है। यह बड़ी कार्रवाई रामगढ़ थाना क्षेत्र के गड़के स्थित राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के पीछे के जंगल में हुई जहां यह अवैध फैक्ट्री चलाया जाता था। इस कार्रवाई में बिहार बंगाल एवं झारखंड के एक दर्जन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से दो लग्जरी कार, दो बाइक, 14 मोबाइल फोन के साथ नकली शराब बनाने के सामान जब्त किए गए हैं जिसमे दो प्लास्टिक की टंकी, 220 पानी के जार, विभिन्न महंगी ब्रांड के 200 खाली बोतलें और 1620 नकली शराब की बोतल शामिल है। जब्त किए गए इन सभी सामानों की कीमत करीब 30 लाख रुपए आंकी गई है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुझे मिली गुप्त सूचना का आधार पर यह कार्रवाई की गई है इन सभी को बिहार भेजकर खपाया जाता था और आने वाले होली त्यौहार को लेकर इसे खपाने की एक बड़ी योजना थी पकड़े गए अपराधियों में 6 के खिलाफ पुराने आपराधिक मामले भी दर्ज हैं जिनमें से एक मास्टरमाइंड को रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है