रामगढ़! छावनी परिषद् रामगढ़ कैन्ट में एकमात्र सुभाषचन्द्र बोस क्रीड़ा स्थल फूटबॉल मैदान को सेना के अधिकार से मुक्त करने के सवाल पर शुक्रवार को छावनीपरिषद कार्यालय के समक्ष आक्रोश प्रदर्शन हुआ। घोषित कार्यक्रम के तहत परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अनमोल सिंह के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम को कई वक्ताओं ने संबोधित किए। बताया गया की छावनी परिषद् रामगढ़ की जनता एवं खेल प्रेमियों को खेलने तथा सार्वजनिक कार्यक्रम हेतु एकमात्र सुभाषचन्द्र बोस क्रीडा स्थल फुटबॉल मैदान शहर के मध्य में अवस्थित है। छावनी परिषद् का विलय राज्य इकाई नगर परिषद रामगढ़ में किए जाने की प्रक्रिया में है। विलय की संवैधानिक प्रक्रिया जारी है। प्रक्रिया के तहत फुटबॉल मैदान सेना को सौपने की सूचना है।यदि यह मैदान सेना के अधिकार में जाता है तो आमजनों सहित खेल प्रेमियों को परेशानी होगी।
लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोक यानि जनता जनार्दन सर्वोपरि है। रामगढ़ की जनता की मांग है कि विगत कई वर्षों से उक्त फूटबॉल ग्राउण्ड आम जनता की उपयोग हेतु उपलब्ध रहा है। धरना प्रदर्शन के माध्यम से चेतावनी दिया गया यह तो सांकेतिक धरना-प्रदर्शन है।मैदान सेना को सौपा गया तो आंदोलन तेज होगा। मैदान के सवाल पर अनवरत आंदोलन जारी रहेगा।
धरना-प्रदर्शन के बाद मुख्य अधिशासी अधिकारी के नाम ज्ञापन सौपा गया। मौके पर राजीव जायसवाल, प्रोफेसर संजय सिंह, शशी पांडेय, बद्री विश्व कर्मा, अशोक यादव, आंसू पांडेय, गौतम महतो, अंकित अग्रवाल, पप्पू जैसल, जोगेंद्र सिंह, हरजीत सिंह, हर्षजीत सिंह, राहुल,कुमार, ऋषिकेश सिंह, शीतल सिंह, सौरव जायसवाल, रमेश महतो आदि उपस्थित थे।