अमित महतो ने समर्थकों से विचार के उपरांत कांग्रेस जिला महासचिव पद से दिया इस्तीफा, जेबीकेएसएस में जाने की चर्चा
अमित महतो ने समर्थकों से विचार के उपरांत कांग्रेस जिला महासचिव पद से दिया इस्तीफा, जेबीकेएसएस में जाने की चर्चा
गोला(रामगढ़) l कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव अमित कुमार महतो ने जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान को अपना इस्तीफा देकर प्राथमिक सदस्य और जिला महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पूर्व उन्होंने गोला के डाक बंगला परिसर में अपने समर्थकों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया है। इस्तीफा पत्र की प्रतिलिपि प्रदेश अध्यक्ष को दी गयी है। उधर समर्थकों के साथ बैठक में भविष्य की राजनीति की चर्चा की गयी। गौरतलब हो कि अमित कुमार महतो रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी का देवर है। इन्होंने गत वर्ष हुए रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष से टिकट की मांग की थी। अब इनके इस्तीफा दिए जाने के बाद अपने समर्थकों के साथ जेबीकेएसएस में शामिल होने की अटकलें लगायी जा रही है।