Logo
ब्रेकिंग
CBSE के 10वीं रिजल्ट में राधा गोविंद स्कूल के वि‌द्यार्थियों ने अच्छा परीक्षाफल लाकर किया वि‌द्यालय ... पीएम जनमन योजना अंतर्गत रामगढ़ जिले में 46 बिरहोर परिवारों को दिया गया आवास योजना का लाभ। राधा गोविंद स्कूल के स्टूडेंट्स ने बेहतर परिणाम से किया वि‌द्यालय का नाम रोशन श्री कृष्ण विद्या मंदिर के बच्चों ने सफलता का परचम लहराया रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार

रामगढ़ में मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस राष्ट्र प्रथम, हमेशा प्रथम है” थीम पर हुआ जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन।

जिले में मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस।

राष्ट्र प्रथम, हमेशा प्रथम है” थीम पर हुआ जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन।

रामगढ़: देश की आजादी के 77 वर्ष पूर्ण होने एवं 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को उपायुक्त, रामगढ़ श्री चंदन कुमार ने जिले के सिदो- कान्हू मैदान में सभी जिले वासियों को शुभकामनाएं दी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपायुक्त ने अपने आवासीय कार्यालय में झंडोत्तोलन किया जिसके उपरांत उन्होंने सिदो- कान्हू मैदान रामगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में हिस्सा लिया।*

*जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त श्री चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार ने परेड का निरीक्षण किया जिसके उपरांत उपायुक्त ने झंडोत्तोलन किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि 15 अगस्त का दिन भारतीय इतिहास में एक स्वर्णिम दिवस है। इस वर्ष भारत सरकार “राष्ट्र प्रथम, हमेशा प्रथम है” की थीम के तहत् स्वतंत्रता दिवस मना रही है। देश को आजादी मिले 77 वर्ष पूरे हो गये हैं। 15 अगस्त ही वह दिन है जब देश को अंग्रेजों की 200 सालों की गुलामी की बेड़ियों से मुक्ति मिली थी। इस अवसर पर उन हजारों स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता की खातिर हंसते-हंसते अपना बलिदान दे दिया। ऐसे वीर शहीदों को देश शत-शत नमन करता है।*

*आज का भारत विकास के सभी मानकों में विस्तार एवं उन्नति कर रहा है। अपने रामगढ़ जिले में विकास कार्यों के बारे में मैं बताना चाहूँगा कि यहाँ की जनता के सकारात्मक सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा अनेकों विकास कार्य किये जा रहे हैं। आपको बताते हुए हर्ष हो रहा है कि यह वर्ष रामगढ़ जिले के लिए जिलास्तरीय नियुक्ति का वर्ष भी रहा है। जिसके तहत विभिन्न जिला स्तरीय / प्रखण्ड स्तरीय नियुक्तियाँ सफलतापूर्वक सम्पन्न करायी गयी है। इस वर्ष चौकीदार भर्ती परीक्षा के तहत कुल 72 चौकीदारों की नियुक्ति की गयी है। रामगढ़ पूरे राज्य में प्रथम जिला है जिसने चौकीदार नियुक्ति प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया है। इसके अतिरिक्त आत्मा अन्तर्गत विभिन्न पदों पर 14, डीएमएफटी मद से विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों के 67, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल अन्तर्गत 03 एवं मनरेगा अन्तर्गत विभिन्न पदों पर 39 नियुक्तियाँ की गयी हैं।*

*सरकार की महत्वाकाँक्षी योजना मनरेगा के तहत अपने जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक कुल 25,115 परिवारों को 9,34,509 (90%) सृजित मानव दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया गया है जिसमें, महिलाओं की भागीदारी 45.57 प्रतिशत है। बिरसा हरित ग्राम योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 1,500 एकड़ लक्ष्य के विरूद्ध 1,168 एकड़ में बागवानी का कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में रामगढ़ जिला अन्तर्गत पोटो हो खेल विकास योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य 364 के विरूद्ध 253 खेल मैदान का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिसमें 121 खेल मैदान को पूर्ण कर लिया गया है। शेष पर प्रखण्डों तथा अंचल कार्यालयों से समन्वय स्थापित कर शेष पोटो हो खेल मैदान के चयन की कार्रवाई की जा रही है।*

*प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 से अब तक रामगढ़ जिले में कुल 20,682 आवासों की स्वीकृति दी गयी है, जिसके विरूद्ध कुल 20,523 (99.23%) आवासों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। वहीं, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2023-24 तक प्राप्त लक्ष्य 1635 आवासों के विरूद्ध 1487 (91%) आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है। अबुआ आवास योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में रामगढ़ जिला में कुल लक्ष्य के विरूद्ध 4236 आवासों की स्वीकृति दिया गया है जिनका प्रथम किस्त का भुगतान करते हुए 3016 लाभुकों को द्वितीय किस्त का भुगतान किया जा चुका है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में रामगढ़ जिला को कुल 6763 ईकाई अबुवा आवास का भौतिक लक्ष्य प्राप्त है, जिसे तीव्रता से स्वीकृति प्रदान करने की कार्यवाही की जा रही है।*

*शिक्षा विभाग द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के तहत सरकारी तथा सरकारी सहायता प्राप्त कुल 609 विद्यालयों के 93,080 बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करायी गयी है। साथ ही, जिले के 03 उत्कृष्ट विद्यालयों में सीबीएसई पाठ्यक्रम के तहत पठन-पाठन प्रारम्भ किया गया है। जिले में संचालित 04 कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में संविदा आधारित 04 पूर्णकालिक शिक्षिकाओं का चयन किया गया है। बच्चों को आधुनिक तकनीक से शिक्षा प्रदान के लिए प्रथम चरण में DMFT मद से DR. R.M.L Shramik High School, Mandu में Virtual Reality Lab की स्थापना की जा रही है।*

*जेएसएलपीएस के तहत रामगढ़ जिला के 06 प्रखण्डों में 7,627 समूहों का गठन किया गया है। साथ ही, 7,317 सखी मंडल का बैंक लिंकेज के माध्यम से लगभग 2,000 करोड़ रूपये ऋण की राशि प्रदान की गयी है। वहीं 233 ग्राम संगठनों को सामुदायिक सुरक्षा निधि के तहत् 2.33 करोड़ रूपये की राशि प्रदान की गयी है। लैंगिक हिंसा से पीड़ित महिलाओं के सहयोग हेतु तीन प्रखण्डों में जेण्डर रिसोर्स केन्द्र की स्थापना की गयी है। फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत् 1,055 महिलाएँ जो पूर्व में इंड़िया दारू बेच रही थी वैसे महिलाओं को वैकल्पिक व्यवसाय हेतु प्रति महिला ब्याज मुक्त 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी है। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत 4,162 युवाओं को ट्रेनिंग देते हुए नौकरी प्रदान की गयी है, जिनमें से 2246 युवा देश के विभिन्न संस्थानों में नौकरी कर रहे है।*

*आपूर्ति विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कुल 6,01,515 के विरूद्ध 5,62,687 लाभुकों का आधार राशन कार्ड से जोड़ा गया है। सोना-सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत कुल 1,31,979 लाभुकों को 10 रूपये में साड़ी एवं 10 रूपये में लूंगी अथवा धोती उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही, धान अधिप्राप्ति योजना अन्तर्गत कुल 1,572 किसानों को कुल 71,742.79 क्विंटल धान अधिप्राप्ति की गयी है एवं अधिप्राप्ति किये गये धान के विरूद्ध 2300 रूपये प्रति क्विंटल की दर से 16.50 करोड़ रूपये का भुगतान किसानों के खाते में कर दी गयी है।*

*मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य उत्पादन के लक्ष्य 9,000 टन के विरूद्ध 8,000 टन उत्पादन हो चुका है। साथ ही. परित्यक्त कोलपिट में डीएमएफटी मद से विस्थापित मत्स्य पालकों के स्वरोजगार हेतु ग्राम सयाल, पतरातू एवं आराबस्ती. माण्डू में कुल 45 केज बैटरी का अधिष्ठापन किया गया है, जिसमें लगभग 200 से अधिक मत्स्य पालक परिवार को रोजगार से जोड़ा गया है। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना अन्तर्गत रामगढ़ में गोला प्रखण्ड में मत्स्य फीड फैक्ट्री का अधिष्ठापन किया गया है।*

*कृषि विभाग अन्तर्गत झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजनान्तर्गत जिले के कुल 9,221 कृषकों का कुल 34.56 करोड़ रूपये कृषि ऋण माफ किया गया है। वहीं, पीएम किसान के तहत कुल 33,064 किसानों को कुल 8.94 करोड़ रूपये उनके बैंक खाते में भेजा गया है।*

*सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा झारखण्ड “मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना” अन्तर्गत 21 वर्ष से 50 वर्ष तक की उम्र की महिलाओं को लाभ देने हेतु जिलान्तर्गत दिनांक 03.08.2024 से शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लाभुकों को 1000 रूपये प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा। “मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना” के तहत रामगढ़ जिले को 01 लाख लक्ष्य निर्धारित है। योजना का लाभ देने के लिए सभी प्रखण्डों एवं पंचायतों में कैम्प मोड में कार्य कराया जा रहा है। अब तक 85,000 आवेदन ऑनलाईन किये जा चुके है तथा 30,000 आवेदनों को स्वीकृत भी कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत कुल 1,07.905 लाभुकों को 1000 रूपये प्रतिमाह की दर से पेंशन भुगतान कर लाभान्वित किया जा रहा है।*

*समाज कल्याण के तहत मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अन्तर्गत कुल 163 लाभुकों को 48.90 लाख रूपये का भुगतान किया गया है। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत् वित्तीय वर्ष 2024-25 में 3191 लाभुकों के बीच 2.04 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है। साथ ही. Sponsorship Scheme के तहत कुल 163 बच्चों को प्रतिमाह 4,000 रूपये का लाभ दिया जा रहा है।

*राजस्व विभाग अन्तर्गत राजकीय पोलिटेकनिक पतरातू डिग्री महाविद्यालय, पतरातू तथा डिजिटल प्लानेटोरियम, पतरातू का निर्माण हेतु भूमि चिन्हित कर शिक्षा विभाग को भेजा गया है। मुख्यमंत्री सुखाड राहत योजना अन्तर्गत 5,260 लाभुकों के बीच 1.84 करोड रूपये का मुआवजा भुगतान किया गया है। इसके अलावे आपदा से संबंधित मामलों में 85 लाभुकों को कुल 1.26 लाख रूपये मुआवजा की राशि भुगतान की स्वीकृति दी गयी है। कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृति योजना के तहत कुल 1,43,711 छात्र-छात्राओं के बीच कुल 64.90 करोड़ तथा साईकिल वितरण योजना के तहत् 19,560 छात्र-छात्राओं के बीच 8.80 करोड़ रूपये पीएफएमएस के माध्यम से भुगत्तान किया गया है। साथ ही, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 901 लाभुकों के बीच कुल 50.00 लाख रूपये बैंक खाता में भुगतान किया गया है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन ऋण योजना के तहत् कुल 308 लाभुकों को 11.90 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है। वहीं कब्रिस्तान घेराबन्दी निर्माण हेतु कुल 16 कब्रिस्तान की घेराबन्दी की जा रही है। आदिम जनजाति समुदाय के लिए कुल 17.12 लाख रूपये की लागत से कुल 16 बिरसा आवास का निर्माण कार्य किया जा रहा है।*

*श्रम विभाग द्वारा E-Shram Portal पर कुल 2,58,582 मजदूरों का निबंधन कराया गया है। प्रवासी मजदूर अधिनियिम के तहत 2,659 प्रवासी मजदूरों का निबंधन कराया गया है। वहीं मातृत्व प्रसुविधा योजना के तहत 44 निबंधित कामगारों को कुल 6.65 लाख रूपये से लाभान्वित किया गया है। मेधावी पुत्र-पुत्री छात्रवृति योजना के तहत 438 कर्मकारों के पुत्र/पुत्रियों को 26.30 लाख रूपये से लाभान्वित किया गया है। साथ ही, झारखण्ड निर्माण कर्मकार मृत्यु/दुर्घटना सहायता योजना से 03, अंत्येष्टि सहायता योजना से 03 लाभुकों को लाभान्वित किया गया है।*

*स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत DMFT मद से सदर अस्पताल एवं अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों की कमी को देखते हुए विभिन्न पदों पर कुल 54 विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों का नियुक्ति संविदा पर की गयी है। साथ ही, मरीजों के बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल, रामगढ़ में 04 मॉड्यूलर ओ०टी० का निर्माण कराया गया है।*

*पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत ज्ञान केन्द्र अधिष्ठापन के लिए जिले के 53 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है, जिसके तहत ग्राम पंचायत भवन में पुस्तकालय खोला जाना है। पुस्तकालय के लिए पुस्तक एवं आवश्यक उपस्कर हतु प्रति पंचायत 4.20 लाख रूपये का आवंटन संबंधित पंचायतों को उपलब्ध करा दिया गया है। पीएम विश्वकर्मा योजना अन्तर्गत 124 ग्राम पंचायत का निबंधन करा लिया गया है। रामगढ़ जिले में डीएमएफटी मद के तहत जिले में आधारभूत संरचनाएँ, ग्रामीण पेयजलापूर्ति, रोजगार सृजन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन इत्यादि प्रक्षेत्रों में कई विकास के कार्य किये जा रहे हैं। सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा हेतु कुल 121 पथ, गार्डवाल, नाला/नाली एवं पुलिया निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी है, जिसकी प्राक्कलित राशि 56.63 करोड़ रूपये है। विद्यालयों एवं अन्य स्थानों में पेयजल तथा शौचालय की सुविधा हेतु कुल 82 योजनाओं की स्वीकृति दी गयी है, जिसकी प्राक्कलित राशि 44.00 करोड़ रूपये है। साथ ही, आँगनबाड़ी केन्द्र निर्माण की 06 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गयी है। सभी योजनाओं का कार्य प्रगति पर है। जिला अन्तर्गत कार्यान्वित योजनाओं की जानकारी के लिए Asset Register का संधारण किया गया है, जिससे आम लोग भी योजनाओं की चरणबद्ध प्रगति प्राप्त कर सकेंगे। आँगनबाड़ी केन्द्र के सेविकाओं की क्षमता बढ़ाने के लिए नन्हें कदम मॉड्यूल तैयार किया गया है। इससे सेविकाएँ बच्चों को नये-नये तरीको से शिक्षा प्रदान करेंगी, जिससे बच्चों का समेकित विकास होगा। अपने संबोधन के अंत में उपायुक्त ने कहा कि सरकार प्रयत्नशील है, जिला प्रशासन अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर है किन्तु समग्र विकास के लिए शांति एवं सुव्यवस्था के साथ-साथ जनसहयोग भी अपेक्षित है। आईये स्वतंत्रता दिवस के इस शुभ अवसर पर हम सभी मिलकर राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता बनाये रखने का प्रण लेते हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, रामगढ़ एवं गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ के छात्र व छात्राओं द्वारा बैंड प्रस्तुति दी गई। बैंड समूह को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान सार्जेंट मेजर रामगढ़ श्री मंटू यादव, सार्जेंट रामगढ़ श्री सन्नी कछप को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला परिषद अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सहित उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान कर्तव्य निर्वहन के दौरान शिक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह, उत्क्रमित उच्च विद्यालय संग्रामपुर गोला की मृत्यु निर्वाचन कार्य के दौरान सड़क दुर्घटना में होने के फलस्वरूप आश्रित उनकी पत्नी श्रीमती नीतू कुमारी को शाल प्रदान कर सम्मानित किया गया वही उन्हें निर्वाचन आयोग की ओर से आर्थिक सहायता के रूप में 15 लाख रुपए की सहायता राशि भी प्रदान की गई। समारोह के दौरान स्वतंत्रता सेनानी दिवंगत रघुनाथ सिंह की असित श्रीमती उषा सिंह को शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया।*

*स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में जिला स्तर पर सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में माध्यमिक परीक्षा 2024 में प्रवीण कुमार, नीलम कुमारी, हर्ष कुमार अग्रवाल, इंटरमीडिएट कला परीक्षा में नजमीन निशा, रानी कुमारी, निशांत ठाकुर, इंटरमीडिएट वाणिज्य परीक्षा में फियांशु कुमारी, सुमित कुमार, मधु कुमारी, इंटरमीडिएट विज्ञान परीक्षा में तंजिला प्रवीण, रिया गुप्ता, रितेश चंद्र पोद्दार को जिला स्तर पर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन के लिए श्री कमल किशोर बगड़िया एवं श्री दिलीप कुमार साहा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया वही झंडा तोलन कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु श्री हरिनाथ सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पेंटिंग के क्षेत्र में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने के लिए वैभव कुमार शर्मा को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर वैभव कुमार के द्वारा उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को पेंटिंग भी भेंट की गई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय गान हेतु राधा गोविंद पब्लिक स्कूल रामगढ़ कि छात्राओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।