मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा महिलाओं को मजबूत और सशक्त बनाने के उद्देश्य से चलाई जारही मुख्यमंत्री मैया योजना का लाभ कैसे रामगढ़ की जरूरतमंद और हकदार अंतिम महिला तक पहुंच सके इसके लिए महिला जन अधिकार मंच की अध्यक्ष मधु गुप्ता लगातार तत्पर है! वो महिलाओं से मिलकर उन्हें सरकार कि इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ कैसे मिल पाए और आवेदन जमा करने में जो महिलाओं को आ रही तकनीकी दिक्कतें हैं उसका कैसे संपूर्ण समाधान किया जा सके, इसके लिए मधु गुप्ता लगातार महिलाओं से मिलकर उन्हें हो रही समस्याओं से अवगत हो रही है, इसी कड़ी में वो आज झंडा चौक स्थित तहसील कार्यालय पहुंची जहां एक कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा फॉर्म जमा करने के कारण मुख्यमंत्री मैया योजना का आवेदन भरने में हो रही महिलाओं को दिक्कत से जिले के संबंधित पदाधिकारी को अवगत कराया और सिर्फ वार्ड की बजाय सभी प्रज्ञा केंद्र में फॉर्म जमा लेने के लिए अंचल अधिकारी से अनुरोध किया! जिस पर मधु गुप्ता के अनुसार को रामगढ़ सीओ ने प्रज्ञा केदो में फॉर्म लिए जाने का उन्हें मौखिक आश्वासन दिया!
ब्रेकिंग