Logo
ब्रेकिंग
सार्वजनिक तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर विभिन्न तालाबों का रामगढ़ उपायुक्त ने किया निरीक्षण CBSE के 10वीं रिजल्ट में राधा गोविंद स्कूल के वि‌द्यार्थियों ने अच्छा परीक्षाफल लाकर किया वि‌द्यालय ... पीएम जनमन योजना अंतर्गत रामगढ़ जिले में 46 बिरहोर परिवारों को दिया गया आवास योजना का लाभ। राधा गोविंद स्कूल के स्टूडेंट्स ने बेहतर परिणाम से किया वि‌द्यालय का नाम रोशन श्री कृष्ण विद्या मंदिर के बच्चों ने सफलता का परचम लहराया रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन

रामगढ़ छावनी फुटबॉल मैदान में लगा हस्तशिल्प मेला अब सिर्फ 06फ़रवरी तक l

रामगढ़ : देश के विभिन्न राज्यों में सफल संचालन के बाद अब आपके शहर रामगढ़ पहुंचा हस्तशिल्प मेला अब बस मात्र 06 फ़रवरी तक ही है l

रामगढ़ शहर के छावनी फुटबॉल मैदान में लगे हस्तशिल्प मेला का आकर्षण लोगों को अपनी ओर लुभा रहा है l यहां देश के कई राज्यों के हस्तशिल्प कलाकारों के साथ-साथ एक से बढ़कर एक मनोरंजन के संसाधन, मिकी माउस व झूले मौजूद हैं l चाहे बात महिलाओं के परिधान की हो घरेलू साज सज्जा, किचन आइटम या फिर बच्चों के एक से बढ़कर एक खिलौने की हो यहां सब मौजूद हैं l यहां भदोही के कालीन की डिमांड खूब नजर आ रही है l जहां महिला पुरुष बाजार मूल्य से कम दाम पर मिलने वाली उनके घर की तमाम चीजों की खरीदारी करते हुए लजीज पकवान का आनंद उठाते नजर आ रहे हैं वही बच्चे मिकी माउस सहित मेले में मौजूद विभिन्न झूले का आनंद उठा रहें हैं l मेले में विभिन्न राज्यों से आए लगभग 70 स्टॉल लगाए गए हैं l साथ ही यहां एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजनों के स्टॉल पर भी काफी भीड़ नज़र आ रही हैं, क्षेत्र वासियों को मेले में तमाम तरह की सुविधा उपलब्ध हो, बेहतर पार्किंग की व्यवस्था मिले, संपूर्ण तरीके से लोग मनोरंजन के साथ मेले का आनंद उठा पाए, इसके लिए मेले के आयोजक मुकेश गिरी, छोटू चार्ली, कैफे मलिक विधि व्यवस्था को बनाए रखने में तत्पर है l