जामताड़ा : जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने मोहड़ा से सोनवाद तक पक्की सड़क का शिलान्यास किया। मौके पर लोगों की काफी भीड़ थी उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि यह सड़क काफी महत्वपूर्ण थी और लंबे समय से लोगों की मांग थी जिसे आज पूरा कर दिया गया है। मौके पर उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने कभी भी इस सड़क को बनाने के लिए प्रयास नहीं किया लेकिन हमारी सरकार ने इस सड़क का लोगों को तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि लगातार सड़कों का निर्माण हो रहा है और भाजपा के लोग यह आरोप लगा रहे हैं कि जामताड़ा में विकास नहीं हो रहा है। भाजपा को इस तरह की ओछी बयानबाजी से बाज आना चाहिए।
ब्रेकिंग