गुमला : घाघरा थाना क्षेत्र के नौनी मोड़ के पास बाइक सवार के गिरने से उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। उसकी पहचान कुरुमगढ़ के ओडामार निवासी प्रसाद यादव के रूप में हुवी। इधर घाघरा पुलिस परिजनों को घटना की जानकारी देते हुवे शव को कब्जे में कर थाना ले आयी है।