Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर पहले दिन नकाली गई प्रभात फेरी। रामगढ़: पुलिस ने 543 केजी डोडा किया बरामद, एक गिरफ्तार 

प्रधानमंत्री मोदी ने किया देवघर एम्स के जन औषधि केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन l

महिला गरीब किसान और युवा को बनाना है सशक्त नमो ड्रोन दीदी योजना की हुई शुरुआत देवघर एम्स बना देश का 10 हजार वां जन औषधि केन्द्रl पीएम ने किया ऑनलाइन उद्घाटन।

देवघर एम्स देश का 10000 वां जन औषधि केन्द्र बना जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाईन उद्घाटन किया स्थानीय स्तर पर केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया स्थनीय सांसद निशिकांत दुबे सारठ विधायक रणधीर सिंह और देवघर विधायक नारायण दास एवं अन्य चिकित्सक मौजूद था इस दौरान पीएम ने जन औषधि केन्द्र संचालिका रुचि कुमारी से बातचित कर अपना अनुभव साझा किया पीएम ने जन औषधि के लाभुको से भी बात कर इसका फायदा के बारे में जाना और व्यापक प्रचार प्रसार करने का आग्रह किया पीएम ने कहा की महत्त्वपूर्ण योजनाओं में अतिमहत्वपूर्ण योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र में जन औषधि केन्द्र हैं इस केन्द्र के माध्यम से 80 से 90 फीसदी बाजार से सस्ती दवाई मिलती है पीएम ने आगे कहा कि पूरे देश भर में 25 हजार जन औषधि केन्द्र खोलने का लक्ष हैं जिसका 10 हजरवा केन्द्र की शुरुआत आज से बाबा बैद्यनाथ की नागरी से कर दी गई है वही भारत विकसित संकल्प यात्रा का आज 15 वा दिन हैं इस अवसर पर ड्रोन दीदी महिला किसानों को सशक्त और आधुनिक खेती के लिए ड्रोन दीदी योजना की शुरुआत के साथ ही इसका नामकरण नमो दीदी कर दिया इस ड्रोन दीदी योजना के तहत आसमान के माध्यम से महिला किसान अपने खेत की निगरानी के साथ पोषक तत्वों का भी छिड़काव करेगी पीएम ने एसएचजी ग्रुप के माध्यम से नमो ड्रोन योजना को सफल बनाया जाएगा और ड्रोन पायलट की भी ट्रेनिग दी जाएगी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा की पीएम की सोच विकसित भारत का हैं और गरीब किसान युवा को शकस्त बनाकर देश की आजादी के शताब्दी वर्ष मनाएंगे |