रामगढ़ में मौत की घाटी कहे जाने वाले चुटूपालू घाटी में एक बार फिर से बड़ा हादसा हुआ है जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. यह भीषण सड़क हादसा चुटूपालू घाटी में ही हुआ है जिससे घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हुई है. जबकि कई लोग इस हादसे में घायल हो गए है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि राजधानी रांची की तरफ से रामगढ़ की ओर आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर अचानक अनियंत्रित हो गया. इस बीच ट्रेलर ने कई गाड़ियों को अपनी चपेट में लिया और बाद में आगे बढ़कर पलट गया. घटना के बाद रामगढ़-रांची NH मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया है जिससे सड़क के दोनों ओर से आने वाले वाहनों को परेशानी हो रही है. हालांकि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस लोगों के राहत कार्य में जुटी है l
ब्रेकिंग