आत्महत्या के मामले की जांच में जुट्टी पुलिस
गुमला : ( सुधांशु निधि ) घाघरा थाना क्षेत्र के शिवसेरेंग निवासी अमित कुमार टोप्पो 26 वर्ष पिता तेरस टोप्पो ने अपने घर में लगे कंडी में साड़ी के सहारे फांसी लगा आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार की देर रात की बताई जा रही है। इस संबंध में गॉव के वार्ड सदस्य रोपना उरांव ने बताया कि गॉव के समीप के गॉव सेहल मेला में अमित गया था और साढ़े सात – आठ बजे तक जब वह घर नही आया तो घर वाले खाना खाकर सो गए। सुबह में घर वालों ने अमित को कंडी से लटकते हुवे देखा और उसे नीचे उतारते हुवे घाघरा पुलिस को घटना की सूचना दी, इधर पुलिस घटना स्थल पहुँच शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल भेज दिया।