झारखंड में सरकार चला रही पार्टी जेएमएम के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक बार फिर से शराब घोटाले में ईडी की गिरफ्त में आए योगेन्द्र तिवारी के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और उनके सहयोगियों की संलिप्तता को लेकर सवाल खड़े किए हैं। सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी को लेकर कई मुद्दों का जिक्र किया है।
उन्होंने साफ कहा है कि ईडी ने पूछताछ के दौरान योगेन्द्र तिवारी ने किनका किनका नाम लिया है। वही इधर एक बार फिर जैसे ही बीजेपी के नेताओं के नाम शराब घोटाले में जोड़े जाने की जानकारी राज्य की विपक्षी पार्टी बीजेपी को मिली पार्टी के नेताओं ने एक बार फिर से पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है। बीजेपी के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने साफ किया है कि पूरे मामले की जांच एसआईटी के कराई जाए।