Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

गुरुद्वारा साहिब में चौथे पातशाही श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश गुरु पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।

रामगढ़: रामगढ़ के गुरुद्वारा साहिब में सवेरे के दीवान में चौथे पातशाही श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश गुरु पर्व बड़े ही श्रद्धा के साथ सिख संगत के सहयोग से मनाया गया तथा सिख संगत गुरुद्वारा साहिब में माथा टेक आशीर्वाद लिया गुरु घर के वजीर बाबा जी गुरजीत सिंह जी के द्वारा अरदास की गई तथा गुरु घर के रागी जथा ने कीर्तन किया उपरांत गुरु घर में गुरु का लंगर अटूट बरताया गया मुख्य रूप से रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब के मित प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, हैप्पी छाबड़ा रघुवीर सिंह छाबड़ा डॉक्टर नरेंद्र सिंह सोनी सरदार।रणजीत सिंह छाबड़ा, सरदार रविंद्र सिंह छाबड़ा उर्फ बिट्टी सिंह , रविंद्र सिंह गांधी मागू जैसल पप्पू जैसल कुलवंत सिंह मरवा इंद्रपाल सिंह सैनी , महेंद्र कौर अरोड़ा परमजीत कौर भूषरी, कमलप्रीत कौर छाबड़ा, विमल गुलाटी, आदि काफी संख्या में सिख संगत थे।