गुमला : झारखंड में पुलिस की शक्ति के बावजूद भी कानून को हाथ में लेना आम बात हो गई है, ऐसा ही एक नज़ारा गुमला जिला के पालकोट थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां हथियार के बल पर घर में घुसकर जान मारने की धमकी देने व सामान को क्षतिग्रस्त करने के मामले में दो आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है l
पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह के अनुसार इस मामले में परशुराम सिंह व कर्मा सिंह को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है l इन दोनों पर आरोप है कि बीते 21 अक्टूबर की रात्रि में अखराकोना में कीनू सिंह के घर में हथियार से लैस होकर घुस गए और बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी देने के साथ ही घर में रखे हुए समान को क्षतिग्रस्त कर दिया l