बोकारो : झारखण्ड के बोकारो जिला के सिवनडीह डुमरो से एक ऐसी हृदय विदारक घटना सामने आई है।
जिसने भी इस घटना को सुना सब के सब सन रह गए l मिली जानकारी के अनुसार यहां जमीन विवाद में 15-20 लोगों ने एक परिवार की ऐसी हालत कर दी जिसके बारे में सोचने भर मात्र से रुह कांप जाएगी। एक मासूम बेटे के सामने लोगों ने उसकी मां पर केरोसिन छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिलाता। बेटे ने मां को बचाने की कोशिश की तो उसे भी जान से मारने की धमकी दी।
ये मामला बोकारो जिला के माराफारी थाना क्षेत्र के सिवनडीह डुमरो निवासी 40 वर्षीय अनीषा परवीन कि हैं जहाँ जमीन विवाद में मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने केरोसिन छिड़क कर उसे जला दिया। करीब 90 प्रतिशत झुलसी महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से बीजीएच भेजा गया। वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है।