Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर पहले दिन नकाली गई प्रभात फेरी। रामगढ़: पुलिस ने 543 केजी डोडा किया बरामद, एक गिरफ्तार 

 कुजू/रामगढ़ : रांची पटना मुख्य मार्ग कुजू कोरिया घाटी में एंबुलेंस और ट्रक में भीषण टक्कर रेस्क्यू कर निकाला गया घायलों को ,दो लोग की हालत नाजुक

Anchor रामगढ़ जिले के एनएच 33 रांची पटना मुख्य मार्ग कुजू ओपी क्षेत्र अंतर्गत कोरिया घाटी में आज सुबह 7.30बजे एक एंबुलेंस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई । टक्कर इतनी जोरदार थी कि एम्बुलेस में के परखच्चे उड़ गए वही एंबुलेंस में सवार छह लोग में से चार लोग सड़क में बिखर गए, और दो लोग एंबुलेंस में ही बुरी तरह से फंस गए । जिसे स्थानीय लोगो और पुलिस ने रेस्क्यू कर भरी मशक्कत के बाद बाहर निकाला । साथ ही सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया गया । घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है । बताते चले उक्त एंबुलेंस में मरीज जिरवा देवी के अलावे पांच लोग सवार थे । जो मरीज को लेकर हजारीबाग से रांची रिम्स अस्पताल जा रहे थे । इसी क्रम में कुजू कोरिया घाटी में दुर्घटना का शिकार हो गया । वही इस घटना के बाद उक्त ट्रक मौके से फरार हो गए ।

उक्त घटना की जानकारी देते हुए कुजू एसआई सुमित पांडे ने बताया कि सूचना मिली कि कोरिया घाटी में मेजर एक्सीडेंट हुआ है घटनास्थल पर पहुंचने पर चार लोग सड़क पर बिखरे पड़े थे वहीं दो लोग एंबुलेंस में ही बुरी तरह से फंसे हुए थे । काफी मशक्कत के बाद उन्हें निकाला गया और उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया । एक दो लोगो की हालत नाजुक है ।

Byte :- सुमित पांडे (एसआई कुजू ओपी)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Newslens (@news_lens)