Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण को लेकर डीएमओ की कार्रवाई |

अवैध रूप से पत्थर चिप्स ले जाते हाइवा को पकड़ा

हाइवा समेत 550 सीएफटी पत्थर चिप्स जप्त

हाइवा चालक, मालिक एवं संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन पर है पैनी नजर l

जिले में नहीं होने दिया जाएगा अवैध कारोबार………नितेश गुप्ता,जिला खनन पदाधिकारी,रामगढ़

रामगढ़: अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन पर पूर्ण रूप से रोक लगाने को लेकर डीएमओ नितेश गुप्ता के नेतृत्व में निकली टीम ने मंगलवार की सुबह 9ः30 बजे के लगभग अवैध पत्थर चिप्स ले जाते एक हाइवा को पकड़ा एवं जांच के बाद हाइवा समेत हाइवा में लदे 550 सीएफटी अवैध चिप्स पत्थर को जब्त करते हुए नामजद हाइवा चालक,मालिक एवं संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ रजरप्पा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी एवं अविलंब अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण में संलिप्त व्यक्तियों को चिहिंत करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया।*

क्या है मामला

अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन के पूरी तरह से रोकथाम को लेकर जिला खनन पदाधिकारी नितेश गुप्ता एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है, मंगलवार को डीएमओ नितेश गुप्ता,खान निरीक्षक राहुल कुमार , जीतेंद्र कुमार एवं पुलिस बल द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की जा रही थी,इस दौरान रजरप्पा थाना क्षेत्र के नया मोड़ चिपरपुर गोला मुख्य पथ पर हाइवा संख्या-ः जेएच24जे-0487 के द्वारा पत्थर चिप्स ले जाते पकड़ा गया ,हाइवा चालक संजय मरांडी से जब चिप्स के कागजात की मांग की गयी तो चालक कागजात नहीं दिखाया जिस पर अविलंब कार्रवाई करते हुए डीएमओ के द्वारा हाइवा समेत हाइवा में लदे 550 सीएफटी चिप्स को जब्त करते हुए थाना को सुपूर्द कर हाइवा चालक, मालिक एवं संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी एवं अविलंब संलिप्त व्यक्तियों को चिहिंत करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन पर है पैनी नजर,

*जिला खनन पदाधिकारी श्री नितेश कुमार गुप्ता ने कहा है कि जिले में अवैध खनन,भंडारण एवं परिहवन किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन पर पैनी नजर है एवं इसके रोकथाम को लेकर लगातार विभाग के द्वारा छापेमारी की जा रही है एवं अवैध कारोबारियों को पकड़ा जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अवैध करने वालों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।