Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

Ramgarh गोदरेज प्रिफ़र्ड आउट्लेट का हुआ शुभारंभ

गोदरेज आउटलेट में लोन की भी व्यवस्था, कई आकर्षक ऑफर के साथ उपलब्ध है

रामगढ़: ग्राहकों की सुविधा के लिए रामगढ़ के चट्टीबाज़ार मारवाड़ी धर्मशाला के समीप मोबाइल शॉपी में गोदरेज प्रिफर्ड आउटलेट का मुख्यातिथि विनोद कुमार गुप्ता के द्वारा फीता काटकर व दिप प्रज्वलित कर किया सुभारम्भ ।

इस मौके पर मौजूद इस आउटलेट के संचालक विकास कुमार गुप्ता ने बताया कि गोदरेज ने झारखंड में एक प्रमुख ब्रांड के रूप में पहचान बनाई है। हमारे शोरूम में गोदरेज कम्पनी के सारे उत्पाद जैसे एसी, फ्रीज, टीवी, वाशिंग मशीन सहित कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स एक ही छत के नीचे मिलेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि गोदरेज आउटलेट में लोन की भी व्यवस्था उपलब्ध है । हमारे नए स्टोर में सभी ग्राहकों को छूट और कुछ चयनित वस्तुओं पर 25% तक छूट कई आकर्षक ऑफर के साथ दी जाएगी ।
मोके पर राहुल जैन,निखिल अग्रवाल, राजेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता ,अकुइब खान, रेखा गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, आयुषि गुप्ता आदि शहर के कई गणमान्य मौजूद थे।