पवन यादव हत्याकांड मामला पकड़ा तूल,पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का ट्वीट, मुआवजा का किया मांग, हिंदू संगठन करेंगे मुख्यमंत्री का पुतला दहन l
पवन यादव ह*त्या कांड मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का ट्वीट, मुआवजा का किया मांग
फ़ास्ट्रैक कोर्ट में चले पवन के ह’त्यारोपियों का केस, वरना होगा उग्र आंदोलन।
पवन यादव ह’त्याकांड मामला तूल पकड़ता जा रहा हैं, इस हत्या कांड मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट कर मुआवजा देने का मांग किया हैं l उन्होंने राज्य सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए आरोपियों पर जल्द कार्यवाही करने एवं पीड़ित परिवार को पचास लाख मुआवजा के साथ एक नौकरी देने की बात कही है।
वही हिंदू संगठन के लोगों ने फास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत पवन यादव के हत्यारे को सजा देने का मांग करते हुए सरकार पर ढुलमुल रवैया का आरोप लगाते हुए कल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन करने का बयान जारी किया हैं l कहा
फ़ास्ट्रैक कोर्ट में चले पवन यादव के हत्यारोपियों का केस, वरना होगा उग्र आंदोलन।
आपको बता दे कि एक अगस्त कि रात्रि में हुए पवन यादव की हत्या मामले में प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर हत्याकांड मामले का खुलासा करते हुए हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था l लेकिन आज पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के ट्वीट के बाद फिर से यह मामला पल पकड़ता नजर आ रहा हैं l एक और पूर्व मुख्यमंत्री का ट्वीट और सरकार पर तुष्टिकरण तो वही प्रशासन पर ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप तो वही दूसरी तरफ हिंदू संगठन के लोगों द्वारा फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर पवन यादव हत्याकांड मामले को चलाने की मांग, वही वही उचित न्याय और मुआवजा नहीं मिलने की शक्ल में उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए कल शनिवार 3:00 बजे मुख्यमंत्री का पुतला दहन कार्यक्रम का बयान जारी किया हैं l
पवन यादव की हत्या जिहादी मानसिकता वाले मोहम्मद हमास ने कर दी है और प्रशासन तुष्टीकरण के कारण ढुलमूल रवैया अपना रहा है। मैं इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन कर अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग करता हूं। राज्य सरकार पवन यादव के परिजनों को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए… pic.twitter.com/JIQrP5hf5b
— Raghubar Das (@dasraghubar) August 11, 2023
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा किए गए ट्वीट में उन्होंने कहा कि पवन यादव की हत्या जिहादी मानसिकता वाले मोहम्मद हमास ने कर दी है और प्रशासन तुष्टीकरण के कारण ढुलमुल रवैया अपना रहा है, मैं इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग करता हूं l राज्य सरकार पवन यादव के परिजनों को सरकारी नौकरी और ₹5000000 का मुआवजा भी दे l