Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग

बड़ी बहन ने भाई की हत्या कर शव को घर में दफनाया, ढाई महीने बाद खुला राज

रामगढ़ जिले के एक गांव में बहन ने अपने ममेरे भाई की हत्या कर शव को घर में दफना दिया था। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। हत्यारोपित बहन से पूछताछ की जा रही है। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। झारखंड के रामगढ़ जिले में एक बड़ी घटना सामने आई है। एक बहन ने अपने छोटे भाई की हत्या कर शव को घर में दफना दिया था। ढाई महीने के बाद यह राज खुला तो हर कोई हैरान रह गया। पुलिस ने हत्यारोपित बहन को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। हत्या के कारणों को अभी खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस का कहना है कि आरोपित बहन से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही हत्या के कारणों का भी खुलासा कर दिया जाएगा।

पंच मंदिर पंचायत क्षेत्र में हुई घटना

पुलिस के अनुसार यह घटना जिले के पतरातू थाना क्षेत्र की पंच मंदिर पंचायत क्षेत्र की है। यहां रोड नंबर 33 व आवास नंबर एफ-235 में शनिवार दोपहर एक युवक का शव पाया गया। यह शव ढाई माह पहले घर में ही दफनाया गया था। पुलिस ने बताया कि पतरातू के बरतुआ गांव निवासी नरेश महतो का 21 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार 30 जून से ही लापता था। नरेश महतो ने बताया कि उनका बेटा रोहित कुमार 24 जून को ममेरे भाई दिलीप महतो जो रांची चुटिया का रहने वाला है, उसके घर रहने गया था।

30 जून से ही लापता था रोहित कुमार

नरेश महतो के अनुसार, 30 जून को बेटी चंचल कुमारी ने अपने भाई को फोन कर घर आने के लिए कहा था। जब भाई उसके यहां पहुंचा तो चंचल कुमारी उसे रांची चांदनी चौक बस स्टैंड से रिसीव कर अपने साथ रामगढ़ ले गई। नरेश महतो के अनुसार, चंचल कुमारी ने अपने भाई की हत्या कर शव को घर में दफन कर दिया था। शिकायत के बाद जब चुटिया थाने की पुलिस शनिवार पतरातू थाना पहुंची। इसके बाद चंचल कुमारी को थाने बुलाया गया। उससे जब पूछताछ की गई तो पता चला कि उसने हत्या कर शव को घर में दफना दिया है।

हत्या के कारणों का पता लगा रही पुलिस

पुलिस अब यह पता लगा रही कि उसने भाई की हत्या क्यों की? चंचल कुमारी ने पुलिस को अभी तक इस प्रश्न का उत्तर नहीं दिया है। पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है। उधर, पुलिस ने घर में दफानाए गए शव को निकाल लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पाताल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। पुलिस ने हत्या के आरोप में चंचल कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है।