रामगढ़ : मौत की घाटी के नाम से प्रसिद्ध चुट्टू पालू घाटी में हुई सड़क दुर्घटना, रामगढ़-रांची NH 33 पर पटेल चौक के पास हुई दुर्घटना में रांची की ओर से आ रही ब्रेक फेल टेलर ने 6 से 7 गाड़ी सहित रांची से कोडरमा जा रही हेमकुंट यात्री बस को पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बस में सवार 10 यात्री घायल हैं, सभी का इलाज स्थानीय सदर अस्पताल और निजी अस्पताल में चल रहा है. दुर्घटना के बाद रांची-रामगढ़ हाईवे घंटो बाधित रही. मौके पर पुलिस पहुंच गई है, जाम को खुलवाने की कोशिश की जा रही है।
ब्रेकिंग