Logo
ब्रेकिंग
CBSE के 10वीं रिजल्ट में राधा गोविंद स्कूल के वि‌द्यार्थियों ने अच्छा परीक्षाफल लाकर किया वि‌द्यालय ... पीएम जनमन योजना अंतर्गत रामगढ़ जिले में 46 बिरहोर परिवारों को दिया गया आवास योजना का लाभ। राधा गोविंद स्कूल के स्टूडेंट्स ने बेहतर परिणाम से किया वि‌द्यालय का नाम रोशन श्री कृष्ण विद्या मंदिर के बच्चों ने सफलता का परचम लहराया रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार

साइबर अपराधियों ने बनाया #रामगढ़ डीसी के नाम से फेक व्हाट्सएप अकाउंट, प्रशासन अलर्ट

जिला प्रशासन ने 7249402773 नंबर किया जारी

साइबर अपराधियों ने बनाया #रामगढ़ डीसी के नाम से फेक व्हाट्सएप अकाउंट, प्रशासन अलर्ट

जिला प्रशासन ने 7249402773 नंबर किया जारी

अपराधियों ने बनाया उपायुक्त रामगढ़ का फेक व्हाट्सएप अकाउंट

 

रामगढ़ : क्या आपको भी रामगढ़ उपायुक्त के व्हाट्सएप अकाउंट से मैसेज आया है। अगर आया है तो आप सावधान हो जाएं क्योंकि यह उपायुक्त महोदया का नहीं किसी साइबर अपराधी का मैसेज है जो रामगढ़ जिला उपायुक्त माधवी मिश्रा के नाम से एक फेक व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों को गुमराह करने के लिए मैसेज कर रहा है। ताकि आप उपायुक्त के झांसे में आकर अपराधी के ठगी के शिकार हो जाए। 7249402773 यह है साइबर अपराधी द्वारा उपायुक्त रामगढ़ का बनाया गया फेक अकाउंट नंबर।
आप इस नंबर को दोबारा सुन ले
72494 02773 इस नंबर को लेकर जिला उपायुक्त में लोगों को अलर्ट भी किया है।
आप ध्यान से इस नंबर को देखें और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर भी करें।
ताकि रामगढ़ की जनता ठगी का शिकार होने से बच जाए।
अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो रहे हैं कि वह बड़े अधिकारियों को भी निशाना बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं साइबर अपराधी अब उच्च अधिकारियों को भी अपना टारगेट बनाकर उनका फेक अकाउंट बनाकर लोगों को गुमराह करते हुए ठगी करने का काम कर रहे हैं। यह मामला है झारखंड के रामगढ़ जिले का जहां इस बार साइबर अपराधियों ने किसी थर्ड ग्रेड और सेकंड ग्रेड को नहीं बलकी जिले के उपायुक्त महोदया को इस बार टारगेट किया गया है साइबर अपराधियों ने जिले की उपायुक्त सुश्री माधुरी मिश्रा का फेक व्हाट्सएप अकाउंट बना डाला है और इस नंबर से रामगढ़ के आम अवाम और खास को परेशान करने का टारगेट है। हालांकि जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए फेक व्हाट्सएप अकाउंट वाले नंबर को जारी किया है।

जिला प्रशासन ने 7249402773 नंबर किया जारी

जिला प्रशासन ने 7249402773 नंबर जारी किया है. जिला प्रशासन ने कहा है कि किसी व्यक्ति के द्वारा 72494 02773 नंबर से डीसी रामगढ़ के नाम से फेक व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है. इस नंबर से किसी भी व्यक्ति के पास कोई भी मैसेज या फोन आता है तो उस पर कोई भी प्रतिक्रिया/जवाब नहीं दें. जिला प्रशासन इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।