गुरूद्वारा प्रधान पद के तीनों उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह हुआ आवंटित
बलजीत सिंह बेदी को बल्ब छाप, रमिंदर सिंह गांधी को शेर छाप, परमदीप सिंह (जानू) को घड़ी छाप चुनाव चिन्ह दिया गया।
रामगढ़ : गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा के चुनावी मैदान में प्रधान पद के तीन उम्मीदवार तय हो गये हैं। बृहस्पतिवार को किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन वापस नहीं लिया। वहीं गुरूद्वारा में चुनाव कमेटी ने उम्मीदवारों को चुवान चिन्ह आवंटित कर दिया। प्रधान पद के दावेदार बलजीत सिंह बेदी को बल्ब छाप, रमिंदर सिंह गांधी को शेर छाप, परमदीप सिंह (जानू) को घड़ी छाप चुनाव चिन्ह दिया गया। चुनाव कमेटी ने उम्मीदवारों को चुनाव के नियमों की जानकारी दी। 30 नवंबर को 415 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।