भारत बंद का रामगढ़ जिले में असर, चौक चौराहों पर उतरे विपक्षी दल, किया चक्काजाम
भारत बंद ने बढ़ाई आम लोगों की परेशानी
रामगढ़ : कृषि कानून के विरोध में भारत बंद का झारखंड के रामगढ़ जिले में भी असर देखने को मिल रहा है विपक्षी पार्टी अपने पूर्व ऐलान के तहत रामगढ़ के विभिन्न चौक चौराहों पर पहुंचकर चक्का जाम कर दिया है जरूरी सेवा से जुड़े वाहनों को छोड़कर, तमाम बड़े और छोटे गाड़ियों के आवागमन को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया है l रामगढ़ के ह्रदय स्थली सुभाष चौक पर बड़ी तादाद में पहुंचे विपक्षियों चौक चौराहे को जाम करवाते हुए पूरे सड़क पर सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
भारत बंद ने बढ़ाई आम लोगों की परेशानी
कृषि कानून के विरोध में बुलाए गए इस इस बंदी के तहत विपक्षी पार्टियों के लोग सड़क पर उतर कर चक्का जाम तो कर दिए लेकिन इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ा, एग्जाम देने जा रहे हैं स्टूडेंट्स ने अपनी परेशानी को बयां करते हुए बताया कि इस बंदी के वजह से हमें स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है तो वही पैसेंजर गाड़ी चलाकर जीविकोपार्जन करने वाले एक चालक मोती स्वर्णकार ने कहा बंदी चाहे किसी भी पार्टी की हो लेकिन मरनी हमारे लिए हो जाती है|