Logo
ब्रेकिंग
CBSE के 10वीं रिजल्ट में राधा गोविंद स्कूल के वि‌द्यार्थियों ने अच्छा परीक्षाफल लाकर किया वि‌द्यालय ... पीएम जनमन योजना अंतर्गत रामगढ़ जिले में 46 बिरहोर परिवारों को दिया गया आवास योजना का लाभ। राधा गोविंद स्कूल के स्टूडेंट्स ने बेहतर परिणाम से किया वि‌द्यालय का नाम रोशन श्री कृष्ण विद्या मंदिर के बच्चों ने सफलता का परचम लहराया रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार

प्राइम अस्पताल और रोटरी रामगढ़ सेंट्रल के संयुक्त प्रयास से रामगढ़ सेंट्रल प्राइम ब्लड बैंक की शुरुआत की गयी।

प्राइम अस्पताल परिसर में डॉक्टर दिनेश कुमार ने विधिवत पूजा अर्चना कर कुशल कामना किया।

रामगढ़ : डॉक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि जिनको इमरजेंसी में ब्लड की जरूरत पड़ती थी और हम लोग उसको नहीं अरेंज कर पाते थे और रांची भेजना पड़ता था सरकार के प्रयास से सदर में ब्लड बैंक खुला गया लेकिन वह सिर्फ 6:00 बजे शाम तक ही रहता है हम लोग उस कमी को पूरा करने के लिए 24 घंटे ब्लड की सुविधा लोगों को देंगे ताकि यहां के लोगों का जीवन रक्षक किया जा सके ब्लड की कमी के कारण किसी की जान न जाए।

डॉक्टर नरेंद्र देव सहाय ने कहा कि मै रोटरी रामगढ़ सेंट्रल का सदस्य हू रोटरी रामगढ़ सेंट्रल ने बहुत दिनों से एक सपना देखा था वह साकार हो गया रामगढ़ की आम जनता को रक्त की आवश्यकता होती है इसके लिए उसको बाहर जाना पड़ता था इसके लिए हम लोगों का अथक प्रयास रहा और आज प्रयास सफल हुआ है रामगढ़ के प्राइम अस्पताल के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट की तैयारी की और इस ब्लड बैंक को चलाने की हम लोगों ने 10 जून को ही लाइसेंस प्राप्त हुआ।

आज विधिवत पूजा-अर्चना किए हैं एक जुलाई से आम जनता के लिए इसको खोल देंगे , ब्लड बैंक 24/7 घंटा खुला रहेगा कभी भी आकर कोई ब्लड ले सकता है आने वाले में समय में प्रोजेक्ट को बड़ा करके कंपोनेंट में प्लेटलेट, प्लाज्मा को अलग-अलग करके और भी विस्तार रूप देकर लोगो को सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा।।

इस आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्लब प्रेसिडेंट विवेक अजमेरा ,विशाल वासुदेव ,डॉक्टर एनडी सहाय, डॉक्टर अनुप सिन्हा, डॉ रेनू सिन्हा ,डॉ शरद जैन, मुकेश अग्रवाल ,विवेक अग्रवाल ,विनय अग्रवाल, विकास बंसल ,राजेश अग्रवाल ,अजय जैन, पंकज बगरिया, मेघा बगरिया ,खुशबू बंसल ,बॉबी गोयल, सुनीता जालान, डीके जालान, सुबोध पांडे, मिली अग्रवाल, गौतम जालान सहित प्राइम अस्पताल के सभी मेडिकल स्टाफ पूजा में शामिल हुए।