Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

विधायक अंबा प्रसाद ने विद्युत बोर्ड के प्रबंधक एवं पदाधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक

15 दिनों में शुरू हो जाएगा हरली सब स्टेशन-अंबा प्रसाद

बड़कागांव/केरेडारी:- बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने बुधवार को हजारीबाग स्थित अपने आवासीय कार्यालय से विद्युत बोर्ड के महाप्रबंधक एवं पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की| विधायक अंबा प्रसाद ने केरेडारी एवं बड़कागांव प्रखंड के विद्युत समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द समाधान करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया| विद्युत विभाग के अधिकारियों को उन्होंने बड़कागांव एवं केरेडारी प्रखंड मे बिजली समस्या में होने वाले लो वोल्टेज और अत्यधिक बिजली कटौती पर जल्द से जल्द उचित समाधान करते हुए लो वोल्टेज की समस्या से निजात और पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने की बात कही|

विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत हरली में जो सब स्टेशन बना है वह अभी तक चालू नहीं हुआ है जबकि कागजों मे हरली सब स्टेशन का निर्माण कार्य पूर्ण दर्शाया गया है, उन्होंने विद्युत बोर्ड के पदाधिकारियों को सूचित करते हुए कहा कि हरली सब स्टेशन चालू हो जाने पर इस क्षेत्र की बिजली की समस्या पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी इसीलिए इसे जल्द से जल्द चालू किया जाए जिस पर विद्युत बोर्ड के महाप्रबंधक राकेश प्रसाद ने 15 दिनों के अंदर हरली सबस्टेशन चालू करने का भरोसा दिया|

चेपाकला पंचायत के पदनवाटांड़, अंगों पंचायत का सिमराजरा, गुडकुआ, ज़राज़रा के मचवाटांड़ मे आजादी के बाद तक अभी तक बिजली नहीं पहुंचने पर अधिकारियों को फटकार लगाई और जल्द से जल्द सभी गांव में बिजली प्रबंध कराने की बात कही|
केरेडारी प्रखंड के बारियातू पंचायत के गुरुगूटिया एवं बड़कागांव के डोकटांड़ में 11000 वोल्टेज की तार जो कि काफी ग्रामीणों के छत के ऊपर से होकर पार हुई है वह काफी झुक गई है जिससे लोगों को जान माल का खतरा बना रहता है, विधायक अंबा प्रसाद ने उन तारों को जल्द से जल्द बदलवाने का निर्देश दिया |

इटखोरी प्रखंड के चोरकारी मे बन रहे पावर ग्रिड मे आ रही समस्या पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों से पूरी जानकारी ली इस पर संबंधित पदाधिकारी ने वन विभाग द्वारा एनओसी एवं अन्य कई बात की कमी बतलाई तथा जल्द से जल्द उन संबंधित विभाग से वार्ता कर सारी कमी को पूरा करते हुए पावर ग्रिड का निर्माण कार्य आगे बढ़ाने की बात कही | विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि चोरकारी ग्रेट बन जाने से टंडवा, बड़कागांव एवं केरेडारी प्रखंड के काफी हिस्सों में बिजली की समस्या समाप्त हो जाएगी, चोरकारी पावर ग्रिड के निर्माण पूर्ण होने तक हर संभव प्रयास करने की बात कही |

बीते कुछ दिनों पूर्व बड़कागांव प्रखंड के बादम गांव में अचानक 440 वोल्ट आ जाने की वजह से कई घरों के फ्रिज, पंखे, टीवी इत्यादि के जल जाने पर संबंधित पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द उन सभी गांव में अर्थिंग करवाने की बात कही, जिस पर विद्युत बोर्ड के महाप्रबंधक ने बादम मे 1 हफ्ते के भीतर अर्थिंग करवा देने का आश्वासन दिया है, साथ ही विधायक अंबा प्रसाद ने ग्रामीणों के जले हुए सामग्रियों के बदले क्षतिपूर्ति की भी मांग की |