एक ओर बढ़ता कोरोना ग्राफ, दूसरी और लपरवाहियो का आलम, कोरोना पर काबू प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती
जमशेदपुर में कोरोना विस्फोट एक दिन में 500 से अधिक कोरोना केस
जमशेदपुर में कोरोना का ग्राफ लगातर बढ़ता ही जा रहा है। एक दिन में 500 से अधिक कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए है। आज से शादी समारोह, लग्न सुरु हो गया है। मानो जिला प्रशासन की परेशानिया और भी बढ़ गयी है।
कोरोना काल में किस तरह से जमशेदपुर जिला प्रशासन अपने आपको लाचार महसूस कर रही है यह साफ नजर आ रहा है ।जहां लोग शादी समारोह में कोई भी नियम मानने को तैयार नहीं, वहीं जिला प्रशासन के कई साथी इस कोरोना काल के बलि चढ़ चुके हैं सुनिए जमशेदपुर लॉ एन आर्डर के ही जुबानी
पहली तस्वीर जमशेदपुर के साकची गोल चक्कर की जहां पर बिना मास्क लोग घूमते दिखे, प्रशासन लोगों को बुलाकर मास्क पहनने की हिदायत दे रही है।
दूसरी तस्वीर टाटा कंपनी के गेट के पास ठेला में 8:00 बजे के बाद सामान बेचते दिखे जब प्रशासन वहां पहुंची ठेला लेकर भागने के क्रम में ठेला जाकर समान सहित नाला में गिरी और दुकानदार भागते हुए नजर आए।
तीसरी तस्वीर जमशेदपुर का मिलानी हॉल बिस्टुपुर का जहां एक शादी समारोह में कोरोना काल के नियमों का धज्जियां उड़ाते, शादी पार्टी में लोगो की भीड़ दिखी जहां पर प्रशासन ने मिलानी हॉल में हो रहे शादी समारोह के मुखिया को बुलाकर नियमों का पालन कराने को लेकर उन्हें फटकार लगाया और कहा कि आपको जो गाइडलाइन मिला है उसका यहां कोई भी पालन नहीं हो रहा है। आप इसे पालन कराएं, आज तो आप के यहां शादी समारोह है आपकी खुशियों में हम किसी तरह का खलल नहीं डालेंगे लेकिन कल हॉल को सील कर देंगे,
देखे लाइव तस्वीर और बाईट किस तरह से जमशेदपुर के लॉयन ऑर्डर ए डी एम ने अपनी लाचारी बताई और जमकर फटकार लगाई ।
जिस तरह से जमशेदपुर में दिन-प्रति कोरोना अपना विकराल रूप लेते जा रहा है ऐसे में अगर लोग अपने आप कोरोना के नियमों का पालन अगर नहीं करेंगे तो हालत आगे और भी बद से बदतर होते चले जाएंगे लोगों को चाहिए जो गाइडलाइन सरकार द्वारा निर्धारित की गई है उसका पालन अवश्य करें ।