जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदपुर में देश के गृह मंत्री अमित शाह के फोटो के साथ छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक तस्वीर को दीवार पर चिपकाने का मामला सामने आया है ।
जिस पर भाजपाइयों में आक्रोश देखने को मिल रहा है । जमशेदपुर में भाजपाइयों ने अमित शाह की फोटो के साथ छेड़खानी किए जाने के वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी और कार्यवाही की मांग करते हुए साक्षी गोल चक्कर पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
विरोधकर्ताओं ने कहा की आपत्तिजनक टिप्पणी और शहर के मेन हॉट साक्षी गोल चक्कर पर यह फोटो लगाना बेहद ही शर्मनाक है। उन्होंने पुलिस से शर्मनाक हरकत करने वाले असामाजिक तत्वों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है ।